तकनिकी दुनिया में एलोन मस्क का नाम तो आपने जरुर सुना होंगा.एलोन मस्क टेस्ला के संस्थापक है .ये सफल उद्यमी,निवेशक और इंजिनियर है . इन्होने कई प्रोजेक्ट पर कार्य किया है जैसे स्पेस एक्स ,सोलर प्लांट सेटेलाइट्स . एलोन मस्क का नाम दुनिया के अमीर लोगो की लिस्ट में शामिल हो चूका है . युवा पीड़ी को उनके विचारो का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है . आज हम इस पोस्ट में उनके कुश प्रेरणादायक Elon musk quotes विचारो का जिक्र करेंगे .ये प्रेरक विचार अगर अपनी जिंदगी में लाये गए तो यक़ीनन हमे जरुर फायदा होंगा .
Elon Musk quotes in Hindi एलोन मस्क के विचार
लम्बे समय की नाराजगी के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है
लोग बेहतर तरीके से तब काम करते है जब उन्हें पता होता कि लक्ष्य क्या है और क्यों है
यही आप एक कंपनी बनाने की सोच रहे है यह एक केक बनाने के जैसा है जिसमे आपको सभी पदार्थ सही मात्र में डालने होंगे
अगर कुश करन जरुरी है तो उसे कर देना चाहिए भले की आपको लगे संभवतः असफलता ही मिलनेवाली है
यदि चीजे विफल नही हो रही है तो आप कुश नया नहीं कर रहे है
यदि कुश करना जरुरी है तो उसे कर दीजिये भले ही परिस्थितिया आपके पक्ष में न हो .
अगर आप सुबह उठते हो और ये सोचते हो की भविष्य अच्छा होने जा रहा है तो यह बहुत अच्छा दिन है अन्यथा नहीं
मैंने टाइम मेनेजमेंट पर कोई बुक नहीं पड़ी है
में खुद को इंजीनियर के रूप में वर्णित करता हु
धेर्य एक गुण है मैं इसे सीख रहा हु यह एक कठिन प्रकरण है
महान कंपनिया महान वस्तुओ ( प्रोडक्ट्स ) से बनती है
मैं मंगल गृह पर मरना चाहूँगा बस टक्कर की वजह से नहीं
कुश लोग परिवर्तन को पसंद नहीं करते लेकिन यदि आप मुसीबत में हो तो आपको परिवर्तन को अपनाने की जरूरत है
इस लेख Elon musk quotes hindi में हमने एलोन मस्क के कुश प्रेरणादायक विचार को साझा किया है उमीद करते है एलोन मस्क के विचारो से आप भी प्रभावित हुए होंगे और कुश विचारो को अपने जीवन में अमल करेंगे.अगर ये लेख आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे शेयर करना न भूले. कुश सुझाव या सवाल के लिए कमेंट के माध्यम से हमे संपर्क करे .
Read more :
नेट बैंकिंग क्या है ? नेट बैंकिंग का उपयोग कैसे करे ?
जीमेल पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे ? change gmail password
Mahadev status 2 line ,Mahadev shayari in hindi