भारतीय कंपनी ज़ोमेटो के संस्थापक ने कंपनी के नाम में बदलाव लिया है.फ़ूड डिलीवरी कंपनी अब नए नाम से जानी जाती है.किसी भी कंपनी के लिए नाम उसकी पहचान होती है.कंपनी से जुड़े सभी व्यक्ति ,कस्टमर,देनदार,लेनदार,कर्मचारी,इन्वेस्टर्स व्यापारिक संस्थाए इत्यादि के लिए कंपनी का नाम और उसकी पहचान बहुत ही महत्वपूर्ण होती है.ऐसे में कंपनी के संस्थापक कंपनी के नाम में किसी भी प्रकार का बदलाव करते है तो इसका कारण जानना जरुरी होता है.कंपनी के नाम में बदलाव सकारात्मक द्रष्टिकोण से हो उचित रहता है और किसी नकारात्मकता से हो तो इसका बुरा असर पड़ सकता है. जैसे कंपनी का पहला नाम किसी अन्य कंपनी के नाम का कॉपी किया हुआ हो और और वो कंपनी इस विषय में नोटिस जारी करती है तो ये कंपनी के लिए नकरात्मक पहलू होता है.
ज़ोमटो अब इटरनल :
भारत की फ़ूड डिलीवरी कंपनी ज़ोमेतो अपने नाम के बदलाव करने के बारे में पहले से ही विचार कर रही थी और अब मार्च 2025 में ज़ोमेतो का नाम बदलकर इटरनल हो गया.कंपनी का नाम इंटरनल हो गया लेकिन ज़ोमेतो एप्प का नाम ज़ोमेतो ही रहेंगा.इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है
नाम बदलने का कारण : Why Zomato name change ?
कंपनी के संस्थापक और सीईओ ने जानकारी दी कंपनी इस विषय में पहले ही विचार कर चुकी थी की जब कंपनी व्यापक होंगी और अन्य क्षेत्रो में भी अपना व्यापार करेंगी तो कंपनी का नाम बदल दिया जायेंगा हाल ही में ज़ोमेतो ने क्विक कामर्स कंपनी ब्लिंकित का अधिग्रहण किया था .इस बिच आतंरिक तौर पर कंपनी का इटरनल नाम इस्तेमाल किया जाने लगा.कंपनी की बोर्ड से मंजूरी मिलने पर कंपनी का नाम इटरनल कर दिया गया.सीईओ दीपिंदर गोयल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में 6 फरवरी को जानकारी दी और अब शेयर बाज़ार में ज़ोमेतो का नाम इटरनल हो गया है.
इंटरनल में चार मुख्य बिज़नस होंगे ,ज़ोमेतो, ब्लिंकिट, हाइपरप्येर और डिस्ट्रिक्ट.ज़ोमेतो कंपनी फ़ूड डेलिवरी के पहचान से देश में अपना कारोबार बार रही है कंपनी का उद्देश्य यहाँ तक ही सिमित नहीं है.कंपनी अपने बिज़नस को बढ़ावा देने और अन्य क्षेत्रो में भी अपने कदम बदने में अग्रसर है.ज़ोमेटो का नाम सुनते ही फ़ूड डेलिवरी का जिक्र होता है इसलिए कंपनी कंपनी की आगामी रणनीतियों और विस्तार हो रहे व्यापार के लिए इटरनल नाम रखा गया. Zomato name change करके कंपनी का नाम इटरनल सकारात्मक उद्देश्य से रखा गया है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी के बारे में अपनी प्रतिक्रिया या सुझाव कमेन्ट करके हमे बता सकते है या हमे tallyadvice@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है
Read More :
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के आसान तरीके
Tally Prime क्या है ? टैली के नए सॉफ्टवेर टैली प्राइम के बारे में जाने