Zero value Transactions in Tally prime : टैली प्राइम में बिना मूल्य की वस्तुएँ भी बिल में दी जा सकती है. जीरो आइटम वैल्यू की सेल तभी की जाती है जब विक्रेता कंपनी कोई स्कीम चला रही हो जैसे Led बल्ब निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों को 10 Led बब्ल खरीदने पर 2 led बल्ब मुफ्त में देती है. स्कीम में मुफ्त में दिए जानेवाले आइटम को सेल बिल में बिना मूल्य के दर्शाया जाता है.ऐसे में ये जानना आवश्यक है की टैली प्राइम में Zero value item के बिल कैसे बनाये जाते है.
Tally Prime me zero value item kaise sale kare ? free item sale in Tall prime
टैली में सेल बिल बनाने के लिए गेटवे ऑफ़ टैली से वाउचर में sales सेलेक्ट करे.सेल बिल बनाने के लिए आपके पास क्रेता ( Buyer ) का लैजर और sales account और सेल किये जानेवाले आइटम्स बने हुए होने चाहिए आइटम सेल करने के लिए आइटम नाम सेलेक्ट करके ,मात्रा ( कितने बेचे जा रहे हो ) और मूल्य जोड़ा जाता है.इससे वो आइटम सेल होते है जो किसी निर्धारित मूल्य पर बेचे जाते है.उसी आइटम के कुश मुफ्त में दिए जा रहे हो तो टैली में जीरो वैल्यू ट्रांजेक्शन हो सक्रिय (Enable ) किया जाता है.अगर आपको टैली प्राइम में बिल बनाना सीखना है तो इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है.
Tally me sale bill kaise banaye ?
Tally Prime me zero value Transaction kaise enable kare ?
टैली प्राइम में Zero valu Transaction को इनेबल करने लिए Gateway of Tally से Alter पर क्लिक करे.
अब वाउचर टाइप पर क्लिक करे.
Voucher Type में sales Voucher सेलेक्ट करे.
अब यहाँ Allow zero value trasactions को yes करना है .अब Ctrl+A बटन दबाकर सेव कर दे.c
Enbale Zero Value Transactions in Tally ERP9
अगर आप Tally ERP9 का उपयोग कर रहे है तो Zero Value Transactions को इस प्रकार इनेबल कर सके है
Gateway of Tally से F11: features को ओपन कर.
अब inventory features पर क्लिक करे
अब Zero Value Transactions को Yes करे.
जीरो वैल्यू सेटिंग को इनेबल करने के बाद सेल बिल में किसी भी आइटम को बिना मूल्य डाले भी सेल कर सकते है.c
तो मित्रो इस पोस्ट में हमने Tally Prime zero value transactions enable करना सीख और साथ ही जीरो सेल प्राइम की सेल कैसे करे ये भी जाना. इस जानकारी से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट करके जरुर बताये.
Usefull posts :
Benefits of Tally prime in Hindi
टैली प्राइम में डेबिट नोट कैसे बनाये ?
Golden Rules of Accounting in Hindi
नेट बैंकिंग क्या है ? नेट बैंकिंग का उपयोग कैसे करे ?