What is data directory in Tally ? टैली में डेटा डायरेक्टरी क्या है ? डेटा डायरेक्टरी के बारे में जानने से पहले टैली डेटा के बारे में जानना चाहिए है.टैली में हम जो भी कार्य करते है जैसे कंपनी बनाना और और उस कंपनी में एंट्रीज़ करना . इससे जो भी सामग्री बनती है उसे डेटा कहते है.
What is data directory in Tally in hindi .
डेटा डायरेक्टरी एक प्रकार का path होता है.जिससे हमे डेटा को access कर पाते है.इसे हम और अच्छे से समझने के लिए टैली में डेटा डायरेक्टरी को कहाँ उपयोग किया जाता है.इस बारे में जान लेते है .
Tally data directory कैसे बनतीं है .
जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में टैली इंस्टाल करते है तो C ड्राइव पर टैली इंस्टाल होता है.टैली इनस्टॉल होने के बाद हम टैली आइकॉन पर डबल क्लिक करके टैली ओपन करते है.टैली ओपन होने के बाद पहला काम होता है कंपनी बनाना .जैसे ही हम क्रिएट कंपनी पर क्लिक करेंगे. कंपनी क्रिएशन आ जाएँगी. कंपनी क्रिएशन में पहला हि विकल्प होता है डायरेक्टरी .Directory में by default के लोकेशन दर्ज हुई होती है .ये लोकेशन कुश इस प्रकार हो सकती है .
C:\Program Files\Tally\Tally.ERP9
मतबल डेटा C ड्राइव में Program Files नाम के एक फोल्डर के sub folder में Tally के अतर्गत के फोल्डर Tally.ERP9 नाम के sub folder में स्टोर होंगा. इसी path को directory कहा जाता है. टैली में कंपनी ओपन करने के लिए हमे पहले ये path देना होंगा और इस path पर जितनी कंपनिया का data होंगा वो सब कंपनिया हमे दिखेंगी. इसे हि data directory कहते है example के लिए आप दी गयी इमेज देखे .
Tally backup restore kaise kare
Tally ODBC in hindi.import data from tally to excel
टैली में डेटा डायरेक्टरी का उपयोग :
- टैली में कंपनी create करते समय directory का उपयोग होता है .
- टैली में बनायीं गयी companies को ओपन करने के लिए data directory ( path / data location ) डालना पड़ता है .
- टैली में बैकअप और रिस्टोर करने के लिए भी directory दर्ज की जाती है .
- टैली में By default location सेट करने के लिए F12: Configure पर क्लिक करे .उसके बाद data Configuration पर क्लिक करे . Location of data files में directory सेट करे .
Open company from pendrive using data directory :
यदि हमारी कंपनी का data pendrive में है तो हमे pendrive में data किस लोकेशन पर है उस लोकेशन को copy करके सेलेक्ट कंपनी पर क्लिक करके path में पेस्ट करना है.यदि इस लोकेशन पर कंपनी का डेटा होंगा तो कंपनी के नाम आयेंगे और नहीं होंगा तो No companies on Disc आयेंगा .
इस पोस्ट में हमने जाना टैली में डेटा डायरेक्टरी क्या है .Tally me Data directory का कहाँ उपयोग होता है.इस पोस्ट से संबंधित यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट करके जरुर बताये .
Read more usefull post :
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के आसान तरीके