टैली प्राइम का अब नया वर्ज़न आ चुना है है Tally prime new release 2.0.1 . इस पोस्ट में हम जानेगे की इस वर्ज़न में क्या नया है.

दोस्तों यदि आपको टैली प्राइम के बारे में जानकारी नहीं है तो इस लेख के साथ इन पोस्ट पर क्लिक करे जाने
Tally Prime क्या है ? टैली के नए सॉफ्टवेर टैली प्राइम के बारे में जाने
Tally Prime menu details in Hindi /Tally Prime ki basic Jankari
New Button Bar in Tally prime
- बॉटम बार बटन : ये फीचर टैली erp 9 में पहले से ही मौजूद है लेकिन टैली प्राइम में पहले ये नहीं था अब इसे नए वर्ज़न के साथ लाया गया है. बॉटम बार बटन क्या है ? बॉटम बार में उन सभी शॉर्टकट बटन की लिस्ट है जो हम टैली प्राइम में उपयोग करने अपने काम को आसन कर सकते है.बॉटम बार में वाउचर Add , insert Delele, cancel, select voucher , copy voucher, remove and restore line और Quit करने के लिए शॉर्टकट दिए गए है.
बॉटम बार बटन टैली के लिए नए यूजर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है पर एक्सपर्ट को हो सकता है इसकी जरुरत न हो. ऐसे में बाटम बार को दर्शाना अनिवार्य नहीं है. इसे सेटिंग में से कभी बी बंद कर सकते है इसकी लिए निचे दी गयी प्रकिर्या का उपयोग करे.
- बॉटम बार बटन को हटाने के लिए F:1 बटन दबाये अब हेल्प मेनू में से सेटिंग कर क्लिक करे
- अब सेटिंग से Display पर क्लिक करे
- अब लिस्ट में से Show button bar आप्शन को No कर दे.( ये फीचर टैली इआरपी 9 में नहीं है )
Licence related information: अब टैली प्राइम लाइसेंस और TSS की जानकारी के लिए भी नोटिफिकेशन प्राप्त होंगी नोटिफिकेशन रेड डॉट के रूप में प्राप्त होंगी.टैली लाइसेंस इनफार्मेशन के लिए अब राईट बॉटम कार्नर में Manage Licence का आप्शन आ चूका है जिसे डायरेक्ट Alt +N बटन से भी ओपन कर सकते है.मैनेज लाइसेंस पर क्लिक करने पर लाइसेंस से जुडी सारी जानकारी स्क्रीन पर डिस्प्ले होंगी.
इसके साथ ही टैली प्राइम से एमएस एक्सेल में एक्सपोर्ट करते समय जो समस्याए आ रही थी उन्हें भी इस रिलीज़ के साथ सुधार किया गया है.
Tally prime me new Release Kaise update kare?
टैली प्राइम के नए वर्ज़न को अपडेट करने के लिए F1 बटन दबाये या Help आप्शन में दिए गए अपग्रेड बटन बार क्लिक करे. इससे अब product update को `स्क्रीन डिस्प्ले होंगी जहाँ वर्तमान में जो रिलीज़ पहले से इनस्टॉल और यदि कोई नया वर्ज़न आया होंगा तो उसका डिटेल आयेंगा.अब हमे टैली प्राइम के नए वर्ज़न Tally Prime Release 2.0.1 अपडेट के लिए मिलेंगा.

अपडेट करने के लिए नए वर्ज़न पर क्लिक करे.अब product update के लिए तीन विकल्प मिलेंगे जिसमे से अपडेट पर क्लिक करना हैं.अपडेट होने के बाद सॉफ्टवेर नए वर्ज़न के साथ रीस्टार्ट होंगा.

इस पोस्ट में हमने टैली प्राइम ने नए रिलीज़ 2.0.1 के बारे में जाना.नए रिलीज़ को कैसे अपडेट कैसे करे ?टैली प्राइम में नए बटन बार के उपयोग कैसे करे इन सबके बारे में बहुत आसन भाषा में बताया गया .इस पोस्ट से यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते है.
Read more related articles :
Tally Prime me Credit Note Kaise banaye?
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के आसान तरीके