पिछली पोस्ट में हमने सीखा टैली में बैकअप कैसे लेते है लेकिन टैली से लिए गए बैकअप को टैली में ओपन नहीं किया जा सकता .tally में लिए गए बैकअप को restore करना पड़ेंगा.tally data Restore करना बहुत आसान है .यदि आपके आपके पास टेली का कोई data है जिसे आप रिस्टोर करना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप्स का पालन करे .
Tally data restore process :
- सबसे पहले टैली ओपन करे .
- company info मेनू से रिस्टोर विकल्प का चयन करे .
- Data restore करने के लिए दो option आयेंगे सोर्स और डेस्टिनेशन. डेस्टिनेशन कर अर्थ होता है जो data आप रिस्टोर करना चाहते है वो किस लोकेशन पे रिस्टोर होंगा और source का अर्थ होता है जो आप data restore करना चाहते है वो किस लोकेशन से लिया जायेंगा .अब आप समझ गए होंगे की source और destination में आपको क्या डालना है
- जैसे की G:\Tally\data इस लोकेशन पे टैली का बैकअप है तो इसे source में डाला जायेंगा और C:\Tally ERP9\data में आप कंपनी को रिस्टोर करना चाहते है तो इसे डेस्टिनेशन में डाला जायेंगा .
- दोनों लोकेशन डालने के बाद डाटा में मौजूद कंपनियों की लिस्ट आ जाती है जिन कंपनियों को रिस्टोर करना चाहते है उन्हें सेलेक्ट कर ले . सभी कंपनियों को सेलेक्ट करने के लिए All Itmes सेलेक्ट कर ले .
- अब Accept करने ले लिए Y दबाये या माउस से yes पर क्लिक करे . इसे enter बटन को दबाकर भी किया जा सकता है
रिस्टोर कंपनियों को टैली में कैसे ओपन करते है
जिस लोकेशन पे आपने टैली डाटा को restore किया है data configuration में यदि उसी लोकेशन को दर्ज किया हुआ है तो company info मेनू से सेलेक्ट कंपनी कर क्लीक करने पर रिस्टोर की गयी कंपनी की लिस्ट आ जायेंगी और और यदि data configuration में किसी और कंपनी की लोकेशन है तो आपको path में रिस्टोर किये गए data की लोकेशन दर्ज करना है जैसे की निचे दी गयी इमेज में दिखाया गया है .
.इस तरह आसानी से tally data restore किया जा सकता है .टैली बैकअप को रिस्टोर करने में यदि कोई समस्या हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो . इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो टैली पर कार्यरत है या टैली सिखने के इच्छुक है .