अगर आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का उपयोग करते है तो ये पोस्ट आपके लिए है. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की मदद से हम डेटा को टेबल फॉर्मेट में तैयार करते है.टेबल के प्रत्येक कालम की हैडिंग होती है. जैसे एक टेबल है जिसमे कुश कालम के नाम इस प्रकार है .SR.NO,QTY,RATE AMOUNT टेबल की इस पहली रो को प्रिंट टायटल कहते है.सामान्यतः एक्सेल यूजर को ये नहीं पता होता है इस रो को प्रत्येक पेज पर प्रिंट कर सकते है.जैसे एक टेबल है जिसके पाच प्रष्ठ है जब हम इसे प्रिंट करते है तो टाइल पहले पेज पर ही आता है अन्य प्रष्टो पर टायटल नहीं होता है. यहाँ हम Excel Print Title को प्रत्येक पेज कर कैसे प्रिंट करे इस बारे में जानेंगे.
[Read more…] about Print heading in Each page in excel