आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे golden rules of accounting के बारे में .बहुत से लोग छोटे या बड़े किसी न किसी व्यापार से जुड़े है .प्रत्येक व्यापार जो वित्त्तीय प्रणाली से जुड़ा है चाहे वो सेवा के उद्देश्य से आरंभ किया गया हो या धन अर्जित करने के उद्देश्य से अपने व्यव्हारो का लेखांकन करना अनिवार्य है . सेवा प्रदान करने या किसी वस्तु को बेचने पर होने वाले लाभ या हानि की गणना करने के लिए लेखांकन किया जाता है .लेखांकन की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए लेखांकन जरुरी है .लेखांकन को सुचारू रूप से करने के लिए लेखांकन के स्वर्णिम नियम golden rules of accounting के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.
