इस पोस्ट में टैली प्राइम 5.1 की एक नयी सुविधा नए फीचर के बारे जानेंगे.Tally ERP 9 यूजर को लम्बे समय से कार्य करने के बाद एक नए और आकर्षक सॉफ्टवेर टैली प्राइम के साथ कार्य करने का अवसर मिला.टैली यूजर के लिए टैली प्राइम यूजर फ्रेंडली और कार्य को आसान बनानेवाला सॉफ्टवेर बन गया.टैली सोलूशन कंपनी यूजर की सुविधानुसार समय समय पर सॉफ्टवेअर के नए रिलीस लांच करती है.वर्तमान में टैली प्राइम का अपग्रेडेड रिलीस 5.1 है.टैली प्राइम 5.1 में यूजर रिपोर्ट और इनवॉइस पर स्ट्रिप व्यू देख सकता है Strip view क्या है और टैली प्राइम में इसे कैसे सक्रिय करे इसे जानना आवश्यक है.
Stripview in Tally Prime 5.1 – Strip view kya hai ?
टैली प्राइम में जब हम कोई रिपोर्ट और वाउचर ओपन करते है तो रिपोर्ट नार्मल व्यू में डिस्प्ले होती है. जैसे सफ़ेद स्क्रीन कर रिपोर्ट के सभी लाइन एक ही फॉर्मेट में डिस्प्ले होती है लेकिन यदि हम टैली प्राइम में स्ट्रिप व्यू सेटिंग को सक्रिय करते है तो हम देखेंगे के किसी भी रिपोर्ट में प्रत्येक पंक्ति के बाद दूसरी पंक्ति डार्क मोड़ में डिस्प्ले हो रही है इसे strip view कहते है. रिपोर्ट और वाउचर्स पर स्ट्रिप व्यू से डेटा आसानी से विश्लेषण किया जा सकता है.टैली प्राइम ये फीचर उपलब्ध होने पर स्ट्रिप व्यू जैसे TDL को अलग से खरीदने की आवश्यकता नहीं होंगी.
Tally Prime me strip view kaise enable kare ?
टैली प्राइम 5.1 में strip view सक्रिय करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे

- F1 : HELP मेनू पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करे
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद डिस्प्ले पर क्लिक करे
- डिस्प्ले लिस्ट में एप्लीकेशन में Enable stri view for Reports और Enbale strip view for Vouchers दोनों पर yes करे
- अब एस्केप करके सेटिंग को बंद करे.
Tally prime मे स्ट्रिप व्यू कुश इस तरह डिस्प्ले होंगा.

इस तरह से हम टैली प्राइम में strip view इनेबल कर सकते है. इस पोस्ट में हमने जाना की स्ट्रिप व्यू क्या है और टैली प्राइम में Strip view enable कैसे करते है .इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सुझाव और स्वाल्के लिए कमेंट कर सकते है
अन्य लेख :
Benefits of Tally prime in Hindi
Tally Prime menu details in Hindi /Tally Prime ki basic Jankari
Tally prime me ledger kaise banaye ? Multiple ledger in Tally prime .