महाशिवरात्रि के खास मौके पर महादेव शायरी प्रकशित की गई है जो महादेव की कृपा और उसके मिले आशीर्वाद का भक्तो के दिल का भाव प्रकट करती है. देवो के देव भगवान शिव और माँ पार्वती के विवाह का त्यौहार है महाशिवरात्रि I भारत के सभी शिव मंदिर में बड़ी धूमधान से महाशिवरात्रि मनाई जाती है.इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फेब्रुवारी 2025 को है इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है व्रत रखा जाता है,मंत्र जाप किया जाता हैं .शिवलिंग पर जल और ढूध से अभिषेक किया जाता है बड़ी धूमधान से और भक्तिभाव से त्यौहार मनाया जाता है Best mahadev shayari 2 line in hindi.महादेव शायरी 2 लाइन ,mahadev status ,mahadev ki bhakti shayari. mahadev par shayari
Top 20 Mahadev shayari 2 line hindi
इन दिनों शिवालयो पर भक्तो की भारी भीड़ होती है.सोशल मिडिया के जरिये शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी जाती है कला में रूचि रखने वाले अपनी कविता और शायरी के माध्यम से अपने भक्ति और भाव को प्रकट करते है.इस पोस्ट में हमे बेहतरीन MAHADEV SHAYARI पोस्ट की है उमीद है पाठको को पसंद आयेंगी

ठंडी ठंडी हवाओ ने ये पैगाम लाया है
बाबा के भक्तो का त्यौहार महाशिवरात्रि आया है
जिसके सिर पर हो शिव का हाथ
क्या बिगड़ेंगे उसेक बिगड़े हालत
जिनके मन में हो अहंकार
शिव कैसे करेंगे उनका उद्धार
हिसाब नहीं है कोई उसकी रहमतों का
देता है जब भी वो बेहिसाब देता है
उसके देने में देरी नहीं है
आपके भरोसे में कमी है
जो सच है वह यही है की
शिव ही सत्य है
बड़ी से बड़े समस्या का हल
एक लौटा जल
शिव दर्शन से मेरे सारे दुःख दूर हो जाते है
जब भी उन्हें पता चलता है भक्त उनका मुसीबत में है
बाबा सपने में दर्शन देने आ जाते है
Mahadev status 2 line ,Mahadev shayari in hindi
महादेव का सहारा :
दुनिया से हारा है
खुशकिस्मत है वो जिसे महादेव का सहारा है
हो जायेंगा तुझे भी उनसे प्यार
एक बार तो चला जा महाकाल दरबार
दुनिया के सामने नहीं महादेव के सामने हाथ फेलाइए
वो सब जनता है की आपको क्या चाहिए
मुझ टूटे हुए को पाला है
महादेव ने मुझे हर हालत में संभाला है
इससे खुशकिस्मत और क्या हो
जन्म इंसान का और भक्त महाकाल का
उसकी रहमत्त का इंतजार है
मैंने अपनी भक्ति के बीज बोना जारी रखा है
झूठी मोहब्बत के लिए तड़पने वालो
बसा के देखो महाकाल को अपने दिल में
अंदाज़ नया होंगा आपके जीने में
जब महाकाल बसेंगे आपके सीने में
उमीद करते है mahadev shayari 2 line पोस्ट आपको अच्छी लगे . पसंद आने पर इसे शेयर करना ना भूले I
जय श्री महाकाल I जय श्री महाकाल I