लैजर एड्रेस क्या है ? टैली प्राइम में लेजर एड्रेस कैसे देखे? Display ledger address in Tally prime
टैली में कई लेजर ऐसे है जिनमे नाम के साथ उनका पत्ता भी दर्ज करना अनिवार्य होता है. जैसे देनदार और लेनदार के खाते.इन खातो का उपयोग सेल इनवॉइस ,परचेस एंट्री ,क्रेडिट नोट डेबिट नोट में उपयोग किया जाता है.ये वो खाते होते है जिन्हें हम व्यक्ति रूप में उपयोग करते है.इन लैजर के Name and mailing details में जो जानकारी दर्ज करते है उन्हें लेजर एड्रेस कहते है किसी भी लेजर की एड्रेस और संपर्क जानकारी देखने के लिए हमे लेजर अल्टर में जाने के जरुरत नहीं है ledger Address Display के लिए यहाँ एक आसान तरीका बताया गया है.
View Ledger contact details in Tally prime
एक तरीका ये है की हम अल्टर आप्शन से लेजर सेलेक्ट करे और लेजर में जहाँ एड्रेस दिया गया है वहा से डिटेल ले. और दूसरा एक आसान तरीका है जिससे हम लेजर अल्टर स्क्रीन को ओपन किये बिना ही ये जानकारी स्क्रीन पर देख सकते है.
टैली प्राइम या टैली erp 9 में लेजर एड्रेस देखने के लिए गेटवे आफ टैली से DAL ( Display – Account info -Ledger ) बटन दबाये.अब लेजर के नाम से साथ उनके ट्रांजेक्शन भी डिस्प्ले होंगे.
यहाँ पर ALT+S बटन दबाये.
अब हम देख सकते है की हमने जिस लेजर को ओपन किया है उसका एड्रेस डिस्प्ले हो रहा साथ इसके साथ हम यहाँ पर उस लेजर का GST Number भी देख सकते है.
लैजर एड्रेस सेंड कैसे करे ?
इस तरह लेजर एड्रेस देखने की हमे आवश्यकता तभी पड़ सकती है जब हमे एड्रेस या GST Number किसी भी ईमेल या Whatsapp करना हो.
अब यहाँ पर तो एड्रेस का पीडीऍफ़ नहीं बनाया जा सकता है.लेकिन जहा लेजर एड्रेस डिस्प्ले हो रहा है वहा तक की स्क्रीन का Screenshot ले कर डायरेक्ट मेल या Whatsapp ( whatsapp web से ) कर सकते है इसी तरह Ledger address print भी कर सकते है .
स्क्रीनशॉट लेने के लिए अपने कंप्यूटर में lightshots सॉफ्टवेर को डाउनलोड कीजिये.स्क्रीन शॉट निकालने के लिए PrtScr बटन दबाये और कर्सर से area सेलेक्ट करके copy करे copy करने के बाद मेल या whatsapp chat में पेस्ट कर दे .
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के आसान तरीके
इस लेख में हमने जाना की टैली प्राइम में ledger address view, print aur copy कैसे कर करते है .इस लेख से आपने कुश सीखा हो तो इसे शेयर करना न भूले . किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमसे कमेंट करके संपर्क करे .
Read more useful articles :
How to Add and print Bank detail in sale invoice
Golden Rules of Accounting in Hindi
Tally prime me ledger kaise banaye ? Multiple ledger in Tally prime .
Transfer All Ledger stock item and vouchers from one company to another