अक्सर ऐसा होता है कई दिनों बाद जब हम अपने gmail account में ओपन करना चाहते है और password याद नहीं रहता या फिर gmail account को browser में बहुत दिनों से log in ही रखते है और किसी दिन signed out हो जाने के बाद फिर से log in करने पर पासवर्ड भूल जाते है .ऐसे में हमे gmail password recover or change kaise kare इस बात की जानकरी होना आवश्यक है . इस पोस्ट में gmail password recover करने के बारे में बताया गया है जिससे आप आसानी से अपने gmail account का password reset कर सकते है.
gmail password recover kaise kare ?
Gmail password recover करने के लिए दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे .
- सबसे पहले http://www.gmail.com पर जाये .
- अब अपनी ईमेल आय डी डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करे .
- Forgot Pasword पर क्लिक करे
- अब Account recovery के लिए enter last password का आप्शन आयेंगा .लेकिन आपको पासवर्ड याद नहीं है इसलिए try another way पर क्लिक करे .अब google आपके रजिस्टर्ड मोबाइल number पर varification कोड भेजेंगा .
- varification के लिए दो विकल्प दिए जायेंगे टेक्स्ट और कॉल .आप टेक्स्ट मेसेज और कॉल दोनों में से किसी एक पर क्लिक करके कोड प्राप्त करे
- अब प्राप्त कोड को बॉक्स में डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करे .
- अब आप यहाँ नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते है .
इस आसान प्रक्रिया से आप अपने gmail account को आसानी से recover कर सकते हैं .वर्तमान में gmail account से हमारी महत्वपूर्ण जानकारी जुडी होती है हमारा gmail account हमारे बैंक से लिंक होता है .google की अन्य websites इसी gmail से लॉग इन होती है .ऐसे में gmail पासवर्ड को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है .कुश महीनो में अपने gmail का password बदलते रहे .और इसे ऐसी जगह लिखे या सेव करे जिसे कोई अन्य व्यक्ति प्राप्त न कर सके .
gmail password reset kaise kare ?
gmail password reset kaise karte hai .यदि आपको अपने gmail account का वर्तमान पासवर्ड मालूम है और इसे अब change करना चाहते है तो इसे logged in account से ही change कर सकते है .इसके लिए दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे .
- अपने gmail account से सेटिंग में जाये .
- अब Accounts and import पर क्लिक करे .
- अब change password पर क्लिक करे .
- आप varify करने के लिए वर्तमान पासवर्ड डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करे .
- अब आप new password create कर सकतें है .
इस पोस्ट में हमने gmail password recover और gmail password change करने के बारे में जाना.इस पोस्ट आपको कोई सवाल और सुझाव हो तो कमेंट करके हमसे सपर्क कर सकते है
Email kya hai ? Email ke fayde aur nuksan