क्या आप email के बारे जानते है इस पोस्ट में ईमेल की सामान्य जानकारी दी गयी है जो आपको जरुर काम आएँगी .email kya hai, email ki basic jankari, email ke fayde aur nuksan kya hai
Email kya hai ? email address kya hai ?
आज के ज़माने में इंटरनेट के माध्यम से सन्देश भेजना और सन्देश प्राप्त करना एक सामान्य प्रचलित तरीका बना गया है .पहले किसी एक स्थान से दुसरे स्थान के व्यक्ति हो सन्देश भेजने के लिए डाक सेवा का उपयोग किजा जाता है. ये प्रक्रिया कुश इस प्रकार की होती हो एक पन्ने पर अपने सन्देश को लिखकर लिफाफे में डाला जाता है उसे लिफाफे कर गंतव्य स्थान के पत्ते को लिखकर लिफाका डाक में दिया जाता है.लिफाफे में भेजनेवाले और प्राप्त करनेवाले का पत्ता लिखा जाता है.प्राप्तकर्ता को किसी कारणवश लिफाफा नहीं सौपा गया तो डाक द्वारा उस लिफाफे को भेजनेवाले के पत्ते पर वापस भेज दिया जाता है. इस प्रक्रिया कुश दिन लग जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं रहा.
अब डाक सेवा का उपयोग करने के बजाय इलेक्ट्रिक संदेश का प्रयोग किया है.इस लेख में हम जानेंगे की email क्या होता है, email kya है, emal address kya hai नया email account कैसे बनाते है, gmail id के क्या फायदे है , gmail address किसे कहते है इत्यादि.
email एक इलेक्ट्रॉनिक संदेश सेवा है .जिसका उपयोग कर हम दुनिया के किसी भी कोने में कुश ही मिनटों में सन्देश भेज सकते है.इंटरनेट कर मौजूद कुश कंपनिया ये सेवा प्रदान करती है.वर्तमान में ईमेल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों में याहू और गूगल प्रचलित है. अक्सर देनिक जीवन में हम gmail शब्द सुनते है इस gmail को ही google account कहा जाता है.यही अकाउंट हमारा email id कहलाता है. जब आपको किसी को भी संदेश भेजना है तो आपको उसकी मेल id की जरुरत पड़ती है.
email id किस प्रकार होती है :
email id बनाने से पहले हमे ये जानना आवश्यक है email id का प्रारूप क्या होता है.email id में दो नामो का समावेश होता है पहला आपका नाम जिस नाम से आप अपनी मेल आयडी बनाना चाहते है और दूसरा उस कंपनी का डोमेन नाम जो आपको email सेवा प्रदान कर रही है.इसे उदहारण से अच्छे से समझा जा सकता है जैसे आप abc नाम से अपनी mail id बनाना चाहते है ये तो हो गया आपका नाम अब आपको इस नाम से साथ email सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी का डोमेन नाम भी जोड़ना है इसके लिए आपको अपने नाम के बाद @ लगाकर कंपनी का डोमेन नाम जोड़ना है जैसे आप google से email id बनाना चाहते है तो @ प्रतीक के बाद gmail.com लगाना होंगा .इस तरह आपकी gmail id होंगी abc@gmail.com . ईमेल आयडी में आप अंको का भी प्रयोग कर सकते है.जैसे abc1990@gmail.com .
email account का उपयोग और सुरक्षा : email अकाउंट का उपयोग किस प्रकार होंगा.इसके लिए आपको बता दे की जब आप जब email account बनाते है तब आपको सुरक्षित पासवर्ड रखने के लिए विकप्ल दिया जाता है इसी पासवर्ड के जरिये आप अपने ईमेल खाते में प्रवेश कर सकेंगे.अगर आपके मन में ये सवाल है की पासवर्ड भूल गए तो क्या होंगा. ईमेल सेवा कंपनीयो ने पहले से ही इसका समाधान भी दिया है जब आप नया ईमेल खाता बनाते है तब आपको अपनी मोबाइल नंबर और वेकल्पिक ईमेल के लिए भी पुछा जाता है.जिसके जरिये आप अपना नया पासवर्ड तैयार कर सकते है .कोशिश करे की पासवर्ड कुश ऐसा ही रखे जो आपको आसानी से याद हो सुरक्षित हो.
इस तरह जब आप अपने email खाते में प्रवेश करेंगे आपको संदेश संबंधित सूचि प्राप्त होंगी. जिमसे इनबॉक्स , आउटबॉक्स , सेंट , ड्राफ्ट, ट्रैश जैसे विकल्प मिलेंगे.ये तो थी email id की बेसिक जानकारी.अब हमे ये भी जानना चाहिए की email id के फायदे और नुकसान क्या है
Advanatges of Email :
ईमेल के क्या फायदे है .इस पोस्ट में हम जानेंगे की ईमेल के क्या क्या फायदे है,निचे कुश फायदों का उल्लेख लिया गया है जिन्हें आपको जरुर जानना चाहिए
कम खर्चीला : email का फायदा ये है की उपयोग करने के लिए केवल इंटरनेट की आवश्यकता होती है .जो की हर कही मौजूद है .email सेवा कंपनिया इसका कोई चार्ज नहीं लेती है
संग्रहण : एक बार email भेजने के बार वो संदेश भेजनेवाले के पास भी सेव हो जाता है .
तुरंत : संदेश प्राप्तकरता को संदेश के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ता है भेजने के कुश सेकेंडो में प्राप्तकर्ता के पास पहुँच जाता है
ड्राफ्ट : मेसेज बॉक्स में संदेश लिखते वक़्त ड्राफ्ट में सेव होता रहता है इससे यदि किसी करणवश इमेल खाता बंद हो जाता है तो लिखा हुआ पूरा संदेश ड्राफ्ट में सेव रहता है.
computarised ईमेल के प्रयोग में अतिरिक्त लोगो की जरुरत नहीं पड़ती.केवल एक ही व्यक्ति इस काम को कर सकता है.
वैश्विक स्तर पर : इमेल सिमित क्षेत्रो तक नहीं बल्कि विश्व में कही से भी किसी भी व्यक्ति को मेल भेजा जा सकता है.
Disadvantages of Email :
इमेल के फायदों के साथ साथ इसके कुश नुकसान भी है.
- किसी कारणवश यदि इंटरनेट की सुविधा ध्वस्त हो जाती है तो इमेल का उपयोग नहीं हो सकता.
- ईमेल अकाउंट में ऐसे कुश संदेश आते है जो हमारे लिए अनावश्यक होते है और कुश कंपनीयाँ केवल विज्ञापन के ही संदेश भेजती है जिनकी हमे जरुरत नहीं होती. इस प्रकार के इमेल स्पैम कहलाते है
- ईमेल भेजनेवाले से हम भावनात्मक रूप में नहीं जुड़े होते है .ऐसे में जरुरी नही हमारे द्वारा भेजे गए इमेल का उत्तर मिले .
- ईमेल का प्रयोग इंटरनेट पर निर्भर है मुमकिन है इससे वायरस का भी सामना कर पड़ सकता है
निष्कर्ष : email का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल .इंटरनेट पर मौजूद कुश कंपनिया के सुविधा प्रदान करती है.इसके लिए सबसे पहले उनमे से किसी एक कंपनी की वेबसाइट पर अपना खाता बनाना पड़ता है जिससे हमारी ईमेल आय डी तैयार होती है इसी अकाउंट का प्रयोग करके हमे संदेश भेजने और प्राप्त करने का कार्य कर सकते है
तो दोस्तों Email kya hai , इमेल जानकारी पर लिखी ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके हमे जरुर बताये. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे . यदि आप इमेल के और भी फायदे और नुकसान के बारे में जानते है तो कमेंट करके बता सकते है