Daybook in Tally : इस पोस्ट में हम daybook रिपोर्ट कर वर्णन करनेवाले है daybook kya hai ,daybook में किस प्रकार की एंट्रीज़ होती है daybook का उपयोग कब किया जाता है tally me daybook कैसे देखे daybook format किस तरह होता है.सामान्य भाषा में daybook का वर्णन करे तो एक ऐसा बुक जिसमे प्रतिदित होनेवाली सभी प्रविष्टयो को समावेश हो.
What is daybook in tally in hindi
जैसे मैन्युअल एकाउंटिंग या एक्सेल में daybook बनाया जाता है टैली में इस प्रकार अलग से daybook बनाने की आवशकता नहीं पड़ती है टैली में जो भी वाउचर एंट्री की जाती है वो daybook में आ जाती है मतलब सभी वाउचर्स प्रविष्टियो में मिलकर daybook बनता है
DAYBOOK FORMAT :
Daybook report के बारे में समझने से पहले आपको daybook format समझना आवश्यक हैं daybook का ये एक excel sheet format है जो एक साधारण तरीके से बनाया गया है .daybook के अन्य फॉर्मेट बी ही होते है पर कंटेंट यही होते है .
Date : daybook के पहले colomn में तारीख लिखी जाती है
Particular : पर्टिकुलर में लेजर का नाम आता है जैसे आप किसी से वास्तु या सेवा खरीदते है या बेचते है या उसका ब्यौरा विवरण में लिखा जाता है
voucher no . इस coloumn में वाउचर नंबर लिखा जाता है
Narration : व्यव्हार से सबंधित कोई Note यदि लिखना हो तो वो narration में लिखा जाता है
Amount : Amount के लिए दो coloumn दिए गए है एक डेबिट और दूसरा क्रेडिट .लेखांकन के व्यव्हार के अनुसार इसमें Amount लिखा जाता है .
Daybook report in tally :
Tally me daybook daybook सामान्य उअर डिटेल दोनों फॉर्मेट में देख सकते है . simple daybook format के केवल एंट्रीज़ डिस्प्ले होती है और डेटल फॉर्मेट में सभी एंट्रीज़ डिटेल में डिस्प्ले होती है जिसके लिए configuration आप्शन को yes करना पड़ता है
Display daybook in tally in details
daybook ओपन करने पर सामान्य format में ही ओपन होता है आप इसे डिटेल format में भी ओपन कर सकते है सामान्य फॉर्मेट में केवल व्यवहार का अमाउंट आता है जबकि इसे डिटेल में करने पर उस व्यवहार के अतर्गत डेबिट और क्रेडिट अमाउंट डिटेल में आ जाती है आप निचे दी गयी इमेज में देख सकते है
Daybook configuration के सभी विकल्पों को विस्तार से जाने :
Format : Detailed
Narration : Naration को yes करने पर जिन प्रविष्टियो में narration दिया गया है उनके narration भी एंट्री के साथ दिखेंगे.
Show Bill Wise Detail : ये विकल्प उन प्रविष्टियो पर लागु होता है जिन प्रविष्टियो में Method of adj . होता है . Sale, purchase, Receipt payment, Debit note , credit note जैसे वाउचेर्स के लिए . इसके लिए आपको daybook format को डिटेल में रखा जरुरी है यदि आपने इसे yes कर दिया और फोर्मेट Condensed रखा है तो ये डिटेल नहीं आयेंगा .
Show cost centre detail also : ये विकल्प तभी तब आता है जब आप cost centre का भी उपयोग करते है अगर आप टैली में cost centre का उपयोग कर रहे है तो इस विकल्प को yes करने पर एंट्री के साथ cost centre भी आयेंगा.wssdnv
Show Inventory detail : इस विकल्प को yes करने पर daybook में जिन वाउचर में आइटम डिटेल है उन वाउचर के आइटम भी daybook में उन एंट्रीज़ के साथ आयेंगे जैसे daybook में कोई सेल वाउचर होंगा अगर उसमे आइटम डिटेल होंगा तो भी daybook report में आयेंगे
show Additional Discription for stock item : किसी वाउचर में आइटम को भी वर्णन दिया गया हो तो इसे विकल्प को yes करने पर वो भी आइटम के साथ report में आ जाता है
Show bank detail also : पेमेंट, रिसीप्ट, कॉण्ट्रा वाउचर्स में बैंक की एंट्री एंट्रीज़ होती है इस आप्शन को yes करने से बैंक डिटेल्स डिस्प्ले होंगी.
Show additional detail : बैंक डिटेल्स को yes करने के बाद additional detail का आप्शन आता है इसे भी यस कर सकते है.इससे favouring name भी डिस्प्ले होंगा.
Select voucher to show : DAYBOOK में एकाउंटिंग और इन्वेंटरी सभी एंट्रीज़ डिस्प्ले होती है.लेकिन हम चाहे तो केवल एकाउंटिंग या केवल इन्वेंटरी एंट्रीज़ को ही daybook में देख सकते है . Select voucher to show में हम ये सेलेक्ट कर कर सकते है.
Apperance of stock item names :इसमें name only सेलेक्ट करे
Appearance of names : इसमें name only सेलेक्ट करे
Sorting method :सोर्टिंग method से हमे एंट्रीज़ को Alphabetically,amount increasing ,decreasing और वाउचर नंबर को Assending ,Descending order में प्रेजेंट कर सकते है.
फाइनली अब इंटर बटन दबाये .
daybook के बारे
- daybook के लिए shortcut key- DD : gateway of tally से 2 बार D दबाये .
- Daybook सभी प्रकार की एंट्रीज़ को दर्शाता है. daybook Current date या किसी particular period के लिए व्यू किया जा सकता है .
- Tally में सभी एंट्रीज़ को एक ही समय में एक कंपनी से दूसरी कंपनी में इम्पोर्ट करने के लिए daybook का उपयोग किया जा है .इस बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे .Tally import export
Daybook in tally ,टैली में Daybook kya hai और इसे कैसे ओपन करे पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी गयी .इस पोस्ट में सम्बंधित यदि कोई सवाल या सुझाव देना चाहे हो हमे कमेंट करके सम्पर्क करे .
Read more usefull post :
Sundry Debtors and Sundry Creditors meaning and difference in hindi
Tally ODBC in hindi.import data from tally to excel