Change HSN CODE : HSN कोड एक ऐसा कोड है जिमसे सभी प्रोडक्ट को उनके श्रेणी के अनुसार विभाजित किया गया है. HSN Code का फुल फॉर्म HARMONISED SYSTEM OF NOMENCLATURE . एक अप्रैल से HSN CODE KE नियम में बदलाव किया है पांच करोड तक का वार्षिक कारोबार करने वाले सभी व्यापारियों को चार डिजिट का HSN code दर्ज करना है और पांच करोड़ से अधिक कारोबारियों के लिए छः डिजिट का HSN CODE दर्ज करना है.ऐसे में सभी आइटम का HSN code आइटम अल्टर करके उमसे new HSN code अपडेट करना होंगा.अगर आप टैली सॉफ्टवेर का उपयोग कर रहे है तो इस लेख को पढ़कर सभी आइटम में एक साथ HSN code में बदलाव कर सकते है.
Change HSN Code in Tally
How to change hsn code in Tally, update hsn code, Tally me hsn code kaise change kare?टैली में सभी आइटम कैसे चेंज करे ? दी गयी स्टेप्स के अनुसार टैली में HSN code चेंज करे.
- टैली में कंपनी ओपन करे .
- Gateway of Tally से Display पर क्लिक करे.
- Display menu से Statutory reports पर क्लिक करे .
- अब Statutory reports से GST पर क्लिक करे
- GST Reports में से GST RATE SETUP पर क्लिक करे
- अब यहाँ पर स्टॉक आइटम ग्रुप डिस्प्ले होंगा .किसी एक ग्रुप को ओपन करे
- ग्रुप के अंतर्गत आनेवाले सभी आइटम डिस्प्ले होंगे .
- Ctrl +Space bar दबाये . इससे सभी एक साथ सेलेक्ट हो जायेंगे .
- All item select हो जाने के बाद Alt + S बटन दबाये .
- अब एक विंडो ओपन होंगी GST Tariff details .यहाँ पर सबसे पहले
- Applicable date में 01/04/2021 डाले .
- HSN Code में HSN Code number डाले .
- टैक्स detail में आइटम पर लगनेवाली GST detail डाले .Calculation type, taxability,tax rahe डाले.
- Finally अब सेटिंग सेव करे .
टैली सोलूशन कंपनी द्वारा प्रदान किया गया नया सॉफ्टवेर टैली प्राइम है .बहुत से यूजर टैली प्राइम का भी उपयोग कर रहे है.Tally prime me hsn code change kaise kare ? इसके लिए दी गयी स्टेप्स को जाने
Change HSN Code in Tally prime
- टैली प्राइम में कंपनी ओपन करे .
- Gateway of Tally से Alt+G बटन दबाये .
- GST सर्च करे GST सर्च करने पर Gst rate setup ओप आप्शन मिलेंगा .
- Gst rate setup पर क्लिक करे .
- इसके बाद की प्रोसेस टैली erp 9 की तरह है . जो ऊपर इस लेख में पहले से बताया गया है .
उमीद करते है इस पोस्ट में Tally me HSN Code change करने की प्रोसेस आप समझ चुके होंगे .अगर ये पोस्ट आपके लिए useful रही तो इसे शेयर करना न न भूले . पोस्ट में किसी सुधार या सुझाव के हमसे कमेंट करके जरुर बताये .आप हमे tallyadvice@gmail.com पर मेल भी कर सकते है .