Receipt Entry in Tally
Accounting Entries लेखांकन का मुख्य हिस्सा है. देनदार से पैसे प्राप्त करना, लेनदार को पैसे देना,बैंक में पैसे जमा करना , बैंक से पैसे निकालना,वस्तुओ की विक्री और किसी प्रकार की सेवाएँ प्रदान कने के विरुद्ध में राशी प्राप्त करना और अन्य इस प्रकार के व्यवहार जो Accounting Entries करके कंपनी के लेखांकन में अभिलेख (record ) किये जाता है. इनमें से किस प्रकार के व्यवहार से Receipt Entry का उपयोग किया जाता है आज इस लेख में जानेंगे.
