आज इस पोस्ट में जानेंगे की Tally me purchase bill ki entry कैसे करते .कोई भी कंपनी , संस्था या फर्म व्यवहार में कुश वस्तुए और सेवाये खरीदती है. जैसे कोई ट्रेडिंग कंपनी माल खरीदी करके बेचती है , manufacturing कंपनिया row material खरीदके उससे माल तैयार करके मार्केत में बेचती है.कोई सर्विस प्रोवाइडर सर्विस देता है . क्रय विक्रय के इन व्यवहारों का लेखांकन में वर्णित करने के लिए document की आवश्यकता होती है .जिससे भी हम कोई वस्तु या सेवा लेते है उस वस्तुओ / सेवाओ को लिखित रूप में वो हमे invoice देते है. उसी invoice की टैली में या किसी भी एकाउंटिंग सॉफ्टवेर में Purchase Entry की जाती है .
