डेबिट नोट क्या है ? टैली में डेबिट नोट एंट्री कैसे करे ? आज इस पोस्ट में हम डेबिट नोट के बारे जानेंगे . डेबिट नोट कैसे बनाते है. व्यापार में वस्तुओ और सेवाओ की खरीदी विक्री के लिए सेल बिल और परचेस बिल बनाये जाते है बिक्री के एंट्री के लिए सेल वाउचर और खरीदी की एंट्री के लिए परचेस वाउचर का उपयोग किया जाता है पर कभी कभी ख़रीदे गए मॉल में क्षतिपूर्ति होने पर क्रेता (खरीददार )द्वारा उस मॉल को वापस किया जाता है.ऐसी परिस्थति में मॉल वापस करने के दस्ताजेद के रूप डेबिट नोट बनाया जाता है. डेबिट नोट एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसके माध्यम में खरीदी गयी वस्तुओ को वापस किया जाता है.उदहारण के लिए जैसे सिद्दी गारमेंनत ने आशीष क्रिएशन से 49700 का मॉल ख़रीदा और 28800 बाद किसी कारण वापस करना चाहता हो तो ऐसे में उन्हें पहले Debit note बनानी पड़ेगा.
[Read more…] about टैली प्राइम में डेबिट नोट कैसे बनाये ?Voucher Entry in Tally
Tally Prime me Credit Note Kaise banaye?
Credit note entry in Tally :क्रेडिट नोट एक ऐसा दस्तावेज है जो विक्रेता अपने ग्राहक को उनके अकाउंट में क्रेडिट किये गए मूल्य का सबूत (Acknowledgment ) देता है जिस प्रकार विक्रेता सेल करने के लिए सेल बिल बनाता है उसी तरह क्रेता को माल वापस करने के लिए debit note बनाना पड़ता है जिसकी प्रविष्टि करके विक्रेता ग्राहक के खाते को डेबिट नोट में वर्णित मूल्य के अनुसार क्रेडिट करता है.इस पोस्ट में हम जानेंगे की Tally me credit note entry kaise karte hai , Credit note meaning hindi , Credit note kya hai , Credit note kaise bananye , किस कारण या किन परिस्थियों में credit note बनाया जाता है.
[Read more…] about Tally Prime me Credit Note Kaise banaye?Tally me sale bill kaise banaye ?
टैली में डिलीवरी नोट कैसे बनाते ?
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Tally me delivery note kaise banate hai ? Delivery note kya hota hai,delivery note को delivery challan और despatch slip भी कहते है.How to make delivery challan in Tally gst ?
[Read more…] about टैली में डिलीवरी नोट कैसे बनाते ?Sale order processing in tally
क्या आप जानते है की टैली में आर्डर एंट्री भी की जा सकती है. सेल आर्डर क्यों बनाया जाता है क्या हमे सेल आर्डर की एंट्री करना चाहिए ? टैली में सेल आर्डर एंट्री के क्या फायदे है. सेल आर्डर एंट्री के महत्व को जानने से पहले में tally me sale order entry kaise karte hai इस बारे में जान लेना चाहिए.
[Read more…] about Sale order processing in tally