डेबिट नोट क्या है ? टैली में डेबिट नोट एंट्री कैसे करे ? आज इस पोस्ट में हम डेबिट नोट के बारे जानेंगे . डेबिट नोट कैसे बनाते है. व्यापार में वस्तुओ और सेवाओ की खरीदी विक्री के लिए सेल बिल और परचेस बिल बनाये जाते है बिक्री के एंट्री के लिए सेल वाउचर और खरीदी की एंट्री के लिए परचेस वाउचर का उपयोग किया जाता है पर कभी कभी ख़रीदे गए मॉल में क्षतिपूर्ति होने पर क्रेता (खरीददार )द्वारा उस मॉल को वापस किया जाता है.ऐसी परिस्थति में मॉल वापस करने के दस्ताजेद के रूप डेबिट नोट बनाया जाता है. डेबिट नोट एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसके माध्यम में खरीदी गयी वस्तुओ को वापस किया जाता है.उदहारण के लिए जैसे सिद्दी गारमेंनत ने आशीष क्रिएशन से 49700 का मॉल ख़रीदा और 28800 बाद किसी कारण वापस करना चाहता हो तो ऐसे में उन्हें पहले Debit note बनानी पड़ेगा.
