Credit note entry in Tally :क्रेडिट नोट एक ऐसा दस्तावेज है जो विक्रेता अपने ग्राहक को उनके अकाउंट में क्रेडिट किये गए मूल्य का सबूत (Acknowledgment ) देता है जिस प्रकार विक्रेता सेल करने के लिए सेल बिल बनाता है उसी तरह क्रेता को माल वापस करने के लिए debit note बनाना पड़ता है जिसकी प्रविष्टि करके विक्रेता ग्राहक के खाते को डेबिट नोट में वर्णित मूल्य के अनुसार क्रेडिट करता है.इस पोस्ट में हम जानेंगे की Tally me credit note entry kaise karte hai , Credit note meaning hindi , Credit note kya hai , Credit note kaise bananye , किस कारण या किन परिस्थियों में credit note बनाया जाता है.
