क्या आप चाहते है के आप कही भी किसी भी समय अपनी कम्पनी की किसी भी रिपोर्ट देख सकते तो ये पोस्ट आपके लिए है. इस दिनों tally का नया रिलीज़ आ चूका है .टैली के नए रिलीज़ में बहुत ही उपयोगी फीचर आ चूका है जिससे आप कही भी अपनी कंपनी की रिपोर्ट देख सकते है.ये features है Tally Browser access का .इस फीचर के माध्यम से हम कही ही pc या Mobile में tally डाटा को एक्सेस कर सकते है.
