Change HSN CODE : HSN कोड एक ऐसा कोड है जिमसे सभी प्रोडक्ट को उनके श्रेणी के अनुसार विभाजित किया गया है. HSN Code का फुल फॉर्म HARMONISED SYSTEM OF NOMENCLATURE . एक अप्रैल से HSN CODE KE नियम में बदलाव किया है पांच करोड तक का वार्षिक कारोबार करने वाले सभी व्यापारियों को चार डिजिट का HSN code दर्ज करना है और पांच करोड़ से अधिक कारोबारियों के लिए छः डिजिट का HSN CODE दर्ज करना है.ऐसे में सभी आइटम का HSN code आइटम अल्टर करके उमसे new HSN code अपडेट करना होंगा.अगर आप टैली सॉफ्टवेर का उपयोग कर रहे है तो इस लेख को पढ़कर सभी आइटम में एक साथ HSN code में बदलाव कर सकते है.
