Tally prime menu in hindi एकाउंटिंग के लिए टैली सॉफ्टवेर के बारे में सामान्य जानकारी होंगा आवश्यक है.टैली सॉफ्टवेर टैली यूजर को अनेक सुविधाये प्रदान करनेवाला वाला और बिना अधिक तकनिकी ज्ञान के उपयोग किया जानेवाला सॉफ्टवेर है जिससे कोई भी टैली सॉफ्टवेर के बेसिक फीचर को समझ कर आसानी से टैली में कार्य कर सकता है.वर्तमान में अब टैली का नया सॉफ्टवेर टैली प्राइम उपयोग किया जा रहा है.इस लेख में टैली प्राइम में दिए गए मेनू के उपयोग के बारे में बताया गया है.जिससे टैली प्राइम को आसानी से समझा सकता है.
