Tally prime me ledger alter kaise kare ?Update ledger in tally prime
लैजर alter करने का मतलब लैजर की जानकारी में बदलाव करना या लैजर अपडेट करना.इस पोस्ट में हम लैजर alter करने के आसान माध्यम के बारे में जानेंगे.
Alter Ledger in Tally prime
- Gateway of Tally से Alter आप्शन पर क्लिक करे .
- Accounting master category से ledger पर क्लिक करे.
- अब लिस्ट आफ लेजर्स में से जिस लैजर को अल्टर करना है उस लैजर के नाम पर क्लिक करे
टैली प्राइम में ledger alter करने का best आप्शन दिया गया है more Details (shortcut key Ctrl +I )
Alter करने के लिए Ctrl+I प्रेस करे .
General details : general details में ledger की बेसिक जानकारी अपडेट कर सकते है. जैसे लैजर का नाम , नोट्स , बिल वाइज डिटेल्स सेटींग,क्रेडिट लिमिट ओपनिंग बैलेंस etc.
party details: Party details में लैजर mailing details ,contact details, अल्टर कर सकते है .
Statutory Registration Details : Statutory details में Party Gst details में बदलाव कर सकते है.और TCS सेटिंग को इनेबल कर सकते है .
इसके अलावा और सेटिंग के लिए Show more आप्शन पर क्लिक करे. Show more पर क्लिक करने के बाद Show inactive आप्शन डिस्प्ले होंगा.इससे लैजर से जुडी और सेटिंग भी डिस्प्ले होंगी.
Alter ledger like Tally erp 9 :
Tally erp9 में ऊपर दी गयी स्टेप्स के अनुसार लैजर अल्टर नहीं किया जा सकता है .टैली ईआरपी 9 में F:12 से आप्शन को इनेबल किया जाता है और इसी तरह टैली प्राइम में भी किया जा सकता है .F12:Configure पर क्लिक करके दिए गए आप्शन को अपनी जरुरत के अनुसार ओपन कर सकते है .
इस पोस्ट में हमने टैली प्राइम में लैजर अल्टर के बारे में जाना .पोस्ट से संबंधित सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरुर बताये .
Read more articles :
Tally prime me ledger kaise banaye ? Multiple ledger in Tally prime .
टैली प्राइम में कंपनी कैसे बनाये
Tally me purchase entry kaise kare detail me seekhe
How to create stock item,stock groups and units of measures in tally
जीमेल पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे ? change gmail password