Sale invoice में bank account detail print कैसे करे.बैंक व्यव्हार के बढ़ते उपयोग से ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो गया है.ऐसे में यदि कोई आपको पेमेंट करे तो उसे आपके बैंक अकाउंट की डिटेल की आवश्यकता पड़ेंगी.इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको बतानेवाला हूँ sale bill पर बैंक अकाउंट डिटेल प्रिंट कैसे करते है.यदि आपके बिल पर bank detail प्रिंट किया हुआ आयेंगा तो आपके कस्टमर को भी पेमेंट करने में आसानी होंगी
Sale invoice में bank acccont detail print कैसे करे.बैंक व्यव्हार के बढ़ते उपयोग से ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो गया है.ऐसे में यदि कोई आपको पेमेंट करे तो उसे आपके बैंक अकाउंट की डिटेल की आवश्यकता पड़ेंगी.इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको बतानेवाला हूँ sale bill पर बैंक अकाउंट डिटेल प्रिंट कैसे करते है.यदि आपके बिल पर bank detail प्रिंट किया हुआ आयेंगा तो आपके कस्टमर को भी पेमेंट करने में आसानी होंगी

सबसे पहले जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक के नाम का लैजर बनाये.लैजर बनाने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को समझे
Create Bank Ledger in Tally

- Gateway of Tally से अकाउंट इन्फो पर क्लिक करे
- लैजर्स पर क्लिक करे
- single लैजर में create पर क्लिक करे
- Name : बैंक का नाम दर्ज करे.
- alies : यदि कोई वैकल्पिक नाम देना चाहते है तो यहाँ लिखे.
- under :लैजर ग्रुप Bank Accconts सेलेक्ट करे
Bank Account Details
Bank Account Details दर्ज करने से पहले इस बात का ध्यान रखे. अकाउंट नंबर और बैंक IFSC Code. में किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए.एक नंबर भी गलत होने पर सेल बिल पर गलत अकाउंट डिटेल आ जायेंगी.और प्रत्येक बिल पर गलत अकाउंट नंबर ही प्रिंट होंगा.इसलिए दर्ज की गयी जानकारी को दुबारा जाँच ले.
- A/c holder’s name :यहाँ कंपनी का नाम आ जाता है
- A/c no. यहाँ बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करे .
- IFS Code : यहाँ बैंक का IFS Code डाले. ये कोड cheque book और बैंक चेक पर लिखा रहता है.
- Bank Name : जब आप Bank name पर एंटर करेंगे आपको बैंक्स लिस्ट मिलेंगी जिसमे से आपको आपकी बैंक का नाम सेलेक्ट करना है . [ बैंक लिस्ट legal version में ही आती है. education mode में नहीं.]
- Branch :यहाँ ब्रांच का नाम दर्ज करे.
इसके बाद Address,State,Country,GSTIN /UIN डालकर सेव कर दीजिये.
अब ये हो गयी वो जानकारी जो सेल बिल में प्रिंट करना है.अब bank detail print के लिए सेटिंग किस प्रकार करे इस बारे में निचे दी गयी स्टेप्स को जाने.
यहाँ Bank acccont detail print setting के लिए दो तरीके बताये गए है.आप किसी भी एक तरीके से कर सकते है.
Bank acccont detail print method -1

- किसी भी सेल बिल को ओपन करे
- अब प्रिंट के लिए Alt + P बटन दबाये.
- अब दाई साइड में Verlicle Button Bar में अंत F12:Configure पर क्लिक करे.
- आप आपके सामने एक विंडो ओपन होंगी Standard Sales Configuration की.
- इसमें से General category के अंतर्गत print bank detail का विकल्प दिया गया है इसे yes कर दीजिये
- print bank detail को yes करने पर आपको List of banks मिलेंगी.ज जिनते बैंक लेजर आपने बनाये है वो इस लिस्ट में आयेंगे.जिस बैंक डिटेल को प्रिंट करना है उसे सेलेक्ट करे.
- सेटिंग को सेव कर दीजिये.
- अब बिल का प्रीव्यू देखे. आप देखेंगे की Authorised signatory बॉक्स के ठीक ऊपर बैंक डिटेल आ रहा है.
Bank acccont detail print method -2

- Gateway of tally F12 बटन दबाये.
- Configuration से Printing पर क्लिक करे.
- Printing से sale Transactions पर क्लिक करे.
- अब Invoice Printing configuration में print bank detail का विकल्प दिया गया है इसे yes कर दे.

- बैंक लैजर लिस्ट में से बैंक लैजर सेलेक्ट करे.
- सेटिंग को सेव कर दीजिये.
- अब बिल का प्रीव्यू देखे. आप देखेंगे की Authorised signatory बॉक्स के ठीक ऊपर बैंक डिटेल आ रहा है.
इस तरह दोनों method में से किसी भी method का उपयोग करके sale bill me bank detail print कर सकते है.
ये दो method है जिससे हम टैली में print bank detail एक्टिवेट कर सकते है .लेकिन इसमें एक समस्या है के यदि किसी को एक से ज्यादा bank accounts की detail प्रिंट करना हो तो वो नहीं हो सकता है इसका भी एक समाधान है जो इस पोस्ट में आगे बताया गया है .आप चाहे तो इस इस तरीके से sale invoice में अन्य bank detail add कर सकते है .और मेरे अनुसार ये डिफ़ॉल्ट method से भी बेहतर है .
सेल बिल में एक से ज्यादा Bank account detail print कैसे करे .
टैली में हम सेल बिल पर एक ही bank account का detail प्रिंट कर सकते है.एक से ज्यादा करना हो एक तरीका हम ये अपना सकते है की डिक्लेरेशन के निचे account detail add कर सकते है .इसके लिए दी गयी स्टेप्स को समझे
- Gateway of tally से Account info पर क्लिक करे
- उसके बाद voucher type पर इंटर करे
- अब Alter पर क्लिक करके sales पर इंटर करे .
- इससे voucher type alteration screen ओपन हो चुकी है .
- यहाँ पर Set /alter declaration को yes करे .
- declaration बॉक्स में जो टेक्स्ट लिखा हुआ है उसके निचे स्टार (*) बटन दबाते हुए एक लाइन बनाये .
- अब उस लाइन के निचे अपना bank account detail डाले . दी गयी इमेज को देखे

सेल बिल में bank acccont detail print इस प्रकार होंगा

इस पोस्ट में bank account detail print करने के बारे में विस्तार से बताया गया है यदि इस विषय से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते है .
READ MORE :
Email kya hai ? Email ke fayde aur nuksan