नयी उमीदो और नए संकल्प लेकर हम साल 2025 में प्रवेश कर चुके है.हर साल हम कुश नया सोचते है नयी उमीदे ,नए लक्ष्य बनाते है .और उन्हें पूरा करने के योजना बनाते है तो चलिए इस साल कुश बातो को समझकर अपने जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करते है.इस पोस्ट में बताई गयी बाते जीवन में सकारात्मक बदलाव की और एक कदम है. इन्हें New year resolution तैयार के अपना सकते है.
New Year Resolution 2025 : बाते जो जिंदगी बदल दे
हर किसी को समय न दे : जिस तरह से पैसो का हिसाब रखा जाता है उसी तरह हमे अपने समय पर भी ध्यान देना चाहिए.विनम्र और सरल स्वाभाव होने की वजह से हम अपना समय लोगो की मदद करने में खर्च करते है लेकिन कुश लोग अपना काम निकालने के लिए अच्छा व्यवहार करते करते है मानो की गन्ने के खेत से आये है लेकिन काम निकल के बाद हाल चाल भी नहीं पूछते.जब हमारे बुरे वक़्त में हमे उनकी जरुरत पड़ती है तो उनकी तरफ से हमे साथ नहीं मिलता है.इसलिए किसी के स्वाभाव से उनकी आश्यकता की पहचान करना चाहिए.लेकिन उनसे उमीद नहीं रखनी चाहिए.भाई-बहन,माता-पिता और सच्चे दोस्त की निःस्वार्थ सहायता करनी चाहिए.
अच्छा सोचे सही सोचे : हमारी जिंदगी में कई सारे उतार चढाव आते रहते है जो हमारी मनःस्थिति को प्रभावित करते है.जैसी हमारी परिस्थिति होती है वैसी ही हमारे विचार भी बनते है.हमे अपने विचारो पर ध्यान देना चाहिए.और अच्छा सोचना चाहिए.
असफलता से निराश होकर न बेठे : एक असफलता से निराश होकर न बेठे.प्रयास जारी रखे. सही राह और उचित लक्ष्य पर लगे रहे सफलता जरुर मिलेंगी. असफलता के सामने घुटने टेकने से बेहतर है प्रयास जारी रखनाकिस्मत भी उन्ही पर मेहरबान रहती है जो लगातार मेहनत करते है.
वो काम करे जो आपको पसंद हो : जीवन में एक वक़्त के बाद हमारे लिए पैसा कमाना जरुरी हो जाता है.इसलिए काम वो करना चाहिए जो हमे पसंद हो इससे काम में रूचि भी रहती है और बोरडोम भी नहीं लगता.पसंदीदा कार्य करने से उजना बढती है और नापसंद कार्य में अधिक उर्जा खर्च होती है.इसलिए काम वो करे जो आपको पसंद हो.
किसी पर निर्भर न रहे : किसी पर निर्भर रहना अपने आप को कमजोर करने जैसा है इसलिए खुद को मजबूत बनाये.
Resolution on money
अपने खर्चो का हिसाब रखे : हमे अपने खर्चो का हिसाब रखना चाहिए.इस चकाचोंध की दुनिया में हम बेलगाम खर्चे करते है और उनका हिसाब भी नहीं रखते. इससे पूंजी जमा नहीं होती और बुरा समय परेशानी में व्यतीत होता है जिस तरह भारत विकसित हो रहा है देश का इन्फ्रा और रेलवे सेक्टर तरक्की कर रहा है भारत के कई शहर अपने आप में मजबूत और विकसित हो रहे है ऐसे में शहरों में क्लब ,माल,फ़ास्ट फ़ूड,ब्रांडेड स्टोर्स जैसे बिज़नेस भी तेजी से बढ़ रहे है ऐसे में हमे अपने खर्चो पर ध्यान रखना चाहिए.शहर की चमक तो आपको खर्चो के लिए आकर्षित करेंगी ही लेकिन फाइनेंस एजेंसीज और बैंक भी चाहेंगी की आप खर्चे करते रहे. फाइनेंस एजेंसीज आपकी वित्तीय पारिस्थिति को देखकर आपको क्रेडिट कार्ड और लोन के लिए ऑफर्स देंगी ये सुविधाए हमे तभी लेना चाहिए जब हमे जरुरत हो. क्रेडिट कार्ड जरुरत के समय उपयोग किया जाना चाहिए और समय पर बिल का का भुगतान करना चाहिए.क्रेडिट कार्ड का बिल समय से न चुकाने पर उच्च दर पर ब्याज देना पड़ता है.
इन्वेस्ट करे : अपने खर्चो का हिसाब रखने के साथ साथ हमे हर महीने अपनी आय का कुश हिस्सा भविष्य के लिए इन्वेस्ट करना चाहिए.आज के समय में इन्वेस्ट करने के कई साधन है.शेयर मार्किट,मुचुअल फण्ड,प्रॉपर्टी,बैंक एफडी, इत्यादि में इन्वेस्ट कर सकते है.( ध्यान रहे इन्वेस्ट करने में जोखिम भी रहता है इसलिए किसी वित्तीय सलाहकार से जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करे.)
New year 2025 Resolution – Life changing
सोशल मिडिया का उपयोग कम करे : इंस्टाग्राम जैसे अप्लिकेशन हम ज्यादा समय देखने के लिए ओपन नहीं करते है लेकिन एक बार ओपन करने के बाद कब समय निकलता जा रहा है पता भी नही चलता.और ये एप्प हमारी उंगलिया घुमाते ही हमारी पसंद नापसंद जान लेती है और वो ही कंटेंट देती है जो हमे पसंद हो और इसी कारण हम इन एप्प पर अपना समय बर्बाद करते है.समय रहते हमे ये बड़े समझ लेनी चाहिए.
कुश नया सीखे : अपने आपको हमेशा अपग्रेड रखना चाहिए है.भविष्य में सफल वही होंगा जो समय के साथ खुद को बदल दे.अपने मोबाइल की तरह खुद भी अपडेट रहे. अब इंसानी समझ के साथ AI भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है.आप जॉब कर रहे है खुद का बिज़नस चला रहे है हमेशा अपग्रेड रहे.
नकारात्मकता से दूर रहे : आज की डिजिटल ज़माने में हमारे पास जरुरत से ज्यादा जानकारी आ जाती है.इनमे से कई नकारात्मक होती है.टीवी पर हर न्यूज़ चेंनल नकारात्मकत घटना की जानकारी देना चाहते है.एक नेता दुसरे नेता का अपमान करते देखे जाते है.गैरजरुरी डिबेट चलती रहती है. इन सबके प्रति हमारे देखने का दायरा सीमित होना चाहिए.
समझदार रहे : आचार्य चाणक्य ने कहा था किसी भी व्यक्ति को सीधा और सरल नहीं होना चाहिए क्योकि सीधे पेड़ और इंसान पर आसानी से आघात किया जाता है.इसलिए लोगो से बात करते समय और व्यवहार करते समय समझदार रहे.इसके लिए कोई लाइफ चेंजिंग सेमिनार में भाग ले और प्रीमियम कोर्स भी ले सकते है.
किताबे पढ़े : कहते है किताबे इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है.और ये बात सच भी है हम किताबो को अपना दोस्त बनकर उनके साथ वक़्त बिता सकते है. किताबे हमारी हर तरह की दोस्त होती है.किताबो की कहानियाँ हमे एक अलग दुनिया में ले जाती है.कहानियाँ हमे मनोरंजन और ज्ञान देती है.किताबे हमारे बुरे दौर में सहारा भी बनती है.बुरे वक़्त में हमे एक दोस्त की तरह मार्गदर्शन करती है.
इस साल 2025 New year resolution बनाये और यहाँ दी गयी अच्छी बातो को अपनी जीवन में अपनाये.इस पोस्ट दी गयी जानकारी में कोई त्रुटी हो या किस प्रकार का सुझाव देने के लिए हमे ईमेल करे हमारी ईमेल आयडी है tallyadvice@gamil.com या कमेंट के माध्यम से सन्देश भेज सकते है.
Read More :
नेट बैंकिंग क्या है ? नेट बैंकिंग का उपयोग कैसे करे ?