आज पितृ दिवस ( Fathers day ) है पितृ दिवस की शुभकामनाएं .इस पोस्ट में पिता के बारे कुश अच्छी बातो का वर्णन किया है गया है.पितृ दिवस पर लिखी गयी कुश लाइन पिता के वक्तव्य और अपने बच्चो के प्रति प्रेम को दर्शाती है. Fathers day wishes in hindi, best hindi lines on father,pita par shayari
पिता पर लिखी गयी सबसे अच्छी लाइन :
माँ की ममता और पापा का प्यार अमूल्य होता है ये उपहार
कभी डाट कभी मार पड़ती है इसी सबक में तो बच्चो की जिंदगी संभलती है
आसमां भी नजदीक लगता है बचपन में बेटा जब बाप के कंधो पर दुनिया घूमता है
इस दुनिया में निस्वार्थ भाव से प्रेम करनेवाले केवल माता पिता ही होते है
गुरु से मिला ज्ञान और माँ बाप से मिले संस्कार ही बच्चो को इस दुनिया में जीना सिखाते है
हर मुसीबत के सामने ढाल बनके जो खड़ा है वो पिता ही है जो परिवार के लिए हर समस्या में लड़ा है
माँ बाप की दुआओ का असर है दुनिया की हर साजिश मुझपर बेअसर है
ये एक कड़वा सच है बेटा कभी पिता के एहसान नहीं चूका सकता
खुशिया तो बाप के दिए सिक्को से मिलती है अपनी कमाई से जरूरते पूरी होती है
Fathers day ki Shubhkamaye .Happy Fathers day.
Read more: