नेट बैंकिंग क्या है ? नेट बैंकिंग का उपयोग कैसे करे ? What is netbanking in Hindi वर्तमान समय में जिस तरह से बैंकिंग और ऑनलाइन सिस्टम को बढावा मिल रहा है ऐसे में छोटे और माध्यम व्यापारियों को वो इसके बारे में जागरूक होना आवश्यक है.लेकिन आज हम देख रहे है बहुत छोटे और मध्यम व्यवसायी पेमेंट के लिए नगद का उपयोग करते है या बैंक के माध्यम से केवल चेक के द्वारा ही पेमेंट करते है,इसका कारण ये है की उन्हें नेटबैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करने के बारे में पूरी जानकारी नहीं है.उन्हें ये तो पता होता है की ऑनलाइन पेमेंट की जाती है लेकिन कैसे की जाती है उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है आज हम इस लेख में नेट बैंकिंग के बारे में जानेंगे.
Netbanking को internet banking या ऑनलाइन बैंकिंग के नाम से भी जाना जाता है.नेटबैंकिंग बैंक द्वारा प्रदान की गयी सुविधा है जो ऑनलाइन भुगतान और अन्य कार्यो के लिए उपयोग की जाती है. netbanking का उपयोग ऑफिस में घर में कही भी किसी भी समय किया जा सकता है इसके लिए इन्टरनेट का होना आवश्यक है.इन्टरनेट के कारण ही Netbaking संभव हो पायी है. वर्तमान में कई सारे बैंक HDFC बैंक , AXIS बैंक , सिटी यूनियन बैंक , बैंक आफ महाराष्ट और अन्य कई बैंक है नेटबैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है
नेट बैंकिंग की शुरुआत कैसे करे ?
नेट बैंकिंग कैसे चालू करे या नेट बैंकिंग की शुरुआत कैसे करे ? जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस ब्रांच में जाकर संपर्क करे.बैंक से आपको एक फॉर्म मिलेंगा जिसे भरकर बताये गए डॉक्यूमेंट के साथ ब्रांच में सबमिट करे.उसके बाद आपको कुश दिनों में आपके पत्ते पर या मेल पर यूजर आय डी और पासवर्ड भेज दी गायेंगी. अब आपको नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर करना है इसके लिए उसमे निर्देश दिए गये होते है.रजिस्टर करने के लिए अपनी बैंक की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर जाये.रजिस्टर करने से पहले आप ब्रांच से भी बात करके समझ सकते है. पासवर्ड कैसे सेट करना है यहाँ पर दो पासवर्ड सेट करने होंगे एक लाग इन पासवर्ड और दूसरा ट्रांजेक्शन पासवर्ड.लाग इन पासवर्ड अपने नेटबैंकिंग अकाउंट को में जाने के लिए होता है और ट्रांजेकशन पासवर्ड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए .पासवर्ड सेट करके अपने पास कही लिख कर रखे.
Netbanking kyo Jaruri hai ? नेट बैंकिंग के फायदे
आज की इस डिजिटल दुनिया नेटबैंकिंग का उपयोग करना सामान्य बात है.देश में लाखो करोड़ो लोग किसी न किसी रूप में बैंक से व्यवहार करते है किन्तु नेटबैंकिंग के फायदों में के बारे में वे नहीं जानते है इसलिए यहाँ नेटबैंकिंग से होनेवालो फायदों में बारे में बताया गया है जिसे जानना सबके लिए जरुरी है
Download Account Statement : जब कभी भी हमे अपने अकाउंट की स्टेटमेंट की जरुरत होती है तो हमे बैंक में अप्पिकतिओन देकर मंगवाना पड़ता है .लेकिन अगर हमारे पास netbanking है हमे कभी भी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.
Bills and tax payment :नेटबैंकिंग का उपयोग करके हमे किसी भी समय पेमेंट कर सकते है, नेटबैंकिंग से ही हम इलेक्ट्रिक बिल, टेलीफोन बिल का भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते है Netbanking से ही हम टैक्स पेमेंट GST , TDS ,EPF इत्यादी का भी भुगतान कर सकते है.क्या ऑनलाइन पेमेंट सुरक्षित है ?/ अगर ये सवाल आपके भी मन में है तो हा Netbaking से पेमेंट करना सुरक्षित है.
- ऑनलाइन बैंकिंग कही भी किसी भी समय कर सकते है घर बैठकर भी पेमेंट कर सकते है
- अवकाश के दिन भी Netbanking का उपयोग कर सकते है
- नेटबैंकिंग के उपयोग से सबसे बड़ा फायदा ये है कि हमे बैंक में जाने की जरुरत नहीं पड़ती इससे हम बैंक की कतार में खड़े रहने की असुविधा से बच जाते है.
- पेपर वर्क कम हो जाता है.
- ऑनलाइन चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है
- इसमें समय का कोई बंधन नहीं होता netbanking का उपयोग 24 x 7 किसी भी समय किया जा सकता है .
- नेटबैंकिंग से लाग इन करके हम जारी किये चेक को क्लीयरिंग होने से पहले से रोक भी सकते है इसके लिए सर्विस या रिक्वेस्ट नाम के आप्शन पर क्लिक करके Stop cheque payment पर क्लिक करे .और cheque range (start chque number – end cheque number ) में चेक नंबर डाले.
नेटबैंकिंग का उपयोग करते समय कुश सावधानियां रखे.
नेटबैंकिंग का उपयोग करते समय हमे कुश बातो को ध्यान में रखना चाहिए.नेटबैंकिंग में बैंक अपनी और से सुरक्षा तो प्रदान करती है पर यूजर की भी जिम्मेदारी है की वो भी अपनी और से जागरूक हो इसके लिए निचे कुश सुझाव दिए गए है .
- नेट बैंकिंग का उपयोग अकेले में करे. किसी सार्वजनिक जगह पर या किसी भी सिस्टम में ऑनलाइन बैंक का इस्तेमाल न करे.
- netbanking का यूजर आय डी और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करे
- कुश महीनो के अन्तराल में पासवर्ड बदलते रहे .
- जिन कंप्यूटर या लैपटॉप में netbanking का उपयोग कर रहे है उसमे ANTIVIRUS होना चाहिए.
- पेमेंट डिटेल डालने के बाद के बाद जाँच करे बेनेफिसिअरी सही सेलेक्ट किया हो और अमाउंट भी सही डाला हो.अमाउंट अंको और शब्दों में चेक करे .
- ऑनलाइन भुगतान से जुड़े किसी भी फ्रॉड कॉल से बचे.
नेटबैंकिंग के नुकसान Disadvantages of Netbanking
वैसे तो नेटबैंकिंग का उपयोग करना फायदेमंद ही है लेकिन कभी कभी ये नुकसान भी साबित हो सकता है इसके लिए यूजर को समझ और और सूझ बुज के साथ उपयोग करना चाहिए .निचे कुश मुद्दों में नेटबैंकिंग के नुकसान की जानकारी दी गयी है जिससे समझकर नेटबैंकिग का सदुपयोग कर सकते है
- नेटबैंकिंग एक सामान्य व्यक्ति के लिए उपयोग करना थोड़ा मुश्किल है जिस व्यक्ति को इंटरनेट और डिजिटल कार्यो में रूचि नहीं है और कभी कोई ऑनलाइन कार्य नहीं किया हो ऐसे व्यक्ति के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग मुश्किल है.ऐसे ही बड़ी कंपनियों में नेटबैंकिंग का कार्य सुरक्षा की द्रष्टि से किसी एक व्यक्ति को सौपा जाता है उसकी अनुपस्थिति में ऑनलाइन बैंकिंग का कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता.
- नेटबैंकिंग का कार्य इंटरनेट सुविधा पर निर्भर है किसी समय इन्टरनेट सेवा मे बाधा होने पर ये कार्य भी रुक जाते है.
- नेटबैंकिंग के लिए बैंक अपनी और से सुरक्षा प्रदान करती ही है लेकिन बैंक की वेबसाइट पर लाग इन तो इंटरनेट सेवा चालू होने पर ही हो सकता है इंटरनेट पर हेकर्स का भी वित्तीय व्यवहार करने वाली वेबसाइट पर नज़र रहती है इसके लिए नेटबैंकिंग का उपयोग केवल अपने ही कंप्यूटर या लैपटॉप पर करना चाहिए .काम होते ही अकाउंट को लाग आउट कर देना चाहिए और सिस्टम में एंटीवायरस का होना अनिवार्य है .
FAQs ( Frequenty Asked Questions )
नेटबैंकिंग क्या है ?
नेटबैंकिंग बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन कार्य करने के लिए दी जानेवाली एक सेवा है.जिससे ग्राहक बिना ब्रांच जाकर भी अपनी वित्तीय कार्यो को इंटरनेट के माध्यम से नेटबैंकिंग का उपयोग करके कर सकते है
नेट बैंकिंग को किन नामो से जाना जाता है ?
नेटबैंकिंग को इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग,ई बैंकिंग,वेब बैंकिंग,इत्यादि नामो से भी जाना जाता है
नेट बैंकिंग कैसे चालू करते है ?
नेटबैंकिंग की सुविधा के लिए अपनी बैंक से संपर्क करे और उनके बताये प्रकिया को पूर्ण करे. बैंक से यूजर आय डी मिलने पर रजिस्टर करे रजिस्टर करने के नया पासवर्ड सेट करने उसके लाग इन करे.
नेट बैंकिंग का क्या उपयोग क्या है ?
नेटबैंकिंग का उपयोग वित्तीय कार्यो को ऑनलाइन करने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे बिलों को भुगतना करना,फण्ड ट्रान्सफर करना,रिचार्ज करना,ऑनलाइन टैक्स भरना, स्टेटमेंट डाउनलोड करना,इत्यादी.
नेट बैंकिंग सुरक्षित कैसे रखे ?
नेटबैंकिंग की आय डी और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करे,अकेले में उपयोग करे,पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल न करे.समय समय पर पासवर्ड बदलते रहे.
इस लेख के बारे में :
इस लेख में हमने जाना कि नेट बैंकिंग की शुरुआत कैसे करे , नेटबैंकिंग क्या है नेटबैंकिंग के फायदे और नुकसान क्या है नेटबैंकिंग का सुरक्षित इस्तेमाल ऐसे कैसे करे ? इन सब जानकारी के बाद आप नेट बैंकिंग उपयोग आसानी से कर सकते है. अगर आपको यते लेख फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरुर करे. किसी भी सवाल या सुझाव के लिए इस लेख पर कमेंट कर सकते है या हमे ईमेल से संपर्क कर सकते है.