टैली प्राइम में कंपनी कैसे बनाये ? Tally prime company create karna in hindi ,creating new company in tally in hindi:टैली प्राइम में कार्य करने के लिए हमे टैली ERP9 के डेटा को माइग्रेट करना होंगा.और यदि टैली में पहले कार्य नही किया गया है या फिर कोई नयी कंपनी टैली में एकाउंटिंग करना चाहती हो पहले उसे टैली प्राइम में कंपनी बनाना होंगा. आप सभी जानते है की टैली कंपनी ने टैली का ही अपग्रेटेड सॉफ्टवेर टैली प्राइम लांच किया है जिसमे नए फीचर्स के साथ रिपोर्ट्स को सरलता से generate की जा सकती है.टैली के नए यूजर को अब टैली प्राइम ही सीखना चाहिए.इस पोस्ट में टैली में कंपनी बनाने के बारे में जानेंगे.
टैली प्राइम में कंपनी कैसे बनाते है steps to create company in Tally prime .
टैली प्राइम आइकॉन पर डबल क्लिक करके प्राइम ओपन करे .
अब create company पर इंटर करे.अब कंपनी क्रिएशन में दिए गए कॉलम में कंपनी की जानकारी भरे.
Company data path: कंपनी का डेटा किस लोकेशन सेव होंगा उसके लिए यहाँ डेटा पथ दिया जाता है.by default डेटा पथ दिया हुआ रहता है.इसे बदलकर अन्य लोकेशन भी डाल सकते है.
अब कंपनी से जुडी जानकारी भरे .जैसे कंपनी का नाम , पत्ता ,कंपनी किस देश और किस राज्य से है स्टेट लिस्ट में से अपने राज्य और Country list में से अपने देश का नाम सेलेक्ट करे.( इनवॉइस,वाउचर्स और रिपोर्ट्स पर यहाँ दर्ज की गयी जानकारी प्रिंट होंती है )
पिनकोड : कंपनी का एरिया पिन कोड डाले
संपर्क जानकारी भरे :
वाउचर और रिपोर्ट printing में कंपनी का कांटेक्ट detail होना अनिवार्य है.जिसके कोई भी कंपनी से संपर्क करना चाहता हो दिए गए माध्यम से कर सकते है Contact details में कंपनी का टेलीफोन नंबर, मोबाइल नंबर,फैक्स नंबर और ईमेल एड्रेस दर्ज करे.
वेबसाइट: यदि कंपनी की कोई वेबसाइड हो तो उसकी वेब एड्रेस डाले. वेबसाइट से कस्टमर कंपनी और कंपनी के प्रोडक्ट की जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Financial year Beginning from: लेखांकन में वित्तीय वर्ष एक साल का होता है जो एक अप्रैल से प्रारंभ होता है यदि कंपनी एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के अंतराल में कंपनी की शुरुआत होती है तो इस कालम में 01-04-2020 तारीख दी जाती है
Books Beginning from: जिस तारीख से कंपनी का लेखा शुरू होता है वो तारीख यहाँ दी जाती है.
अब Ctrl+A दबाये .और कंपनी create हो जायेंगी
अब company created successfully का मेसेज डिस्प्ले होंगा और अन्य फीचर्स के लिए कई सारे विकल्प दिये गए है .
इनमे दो सामान्य सेटिंग को समझना आवश्यक है एकाउंटिंग और इन्वेंटरी.
एकाउंटिंग : एकाउंटिंग में दो विकल्प दिए गए है.Maintain accounts औए इनेबल bill wise entry. इन दोनों आप्शन को yes करे.
इन्वेंटरी : टैली में एकाउंटिंग ही नहीं स्टॉक भी मेनटेन कर सकते है.स्टॉक मेनटेन और item entry के लिए इन्वेंटरी में दिए गए आप्शन को yes करे .Maintain inventory और Integrates Accounts with Inventory दोनों आप्शन yes करे .
कंपनी के लिए पासवर्ड कैसे सेट करे . Password in Tally prime
- Company Creation/Alteration screen पर F12 बटन दबाये
- अब कॉन्फ़िगरेशन में Use user access control आप्शन को yes करे.
- अब Security नाम से एक हैडिंग डिस्प्ले होंगी.
- Security में दिए गए आप्शन Control User Access to Company Data को yes करे.
- यूजरनेम और पासवर्ड सेट करे. नोट : यूजरनेम और पासवर्ड अपनी बुक में लिख ले.
- अब Ctrl +A बटन दबाये.
- कंपनी के लिए पासवर्ड Company menu से भी सेट किया का सकता है
- Company menu में से सिक्यूरिटी फीचर में जाये
- सिक्यूरिटी में control user access आप्शन को yes करे.
- यूजरनाम में नाम डाले और पासवर्ड डाले. पासवर्ड डालते समय उसे अपनी डायरी में लिख दे.एक बार पासवर्ड सेट करने के बाद कंपनी यूजरनेम और पासवर्ड से ही खुलेंगी.
Alter Existing company in Tally :
एक बार टैली प्राइम में कंपनी क्रिएट हो जाने के बाद हो सकता है company information me changes करना पड़े.ऐसे में हम कंपनी को alter करके जरुरी बदलाव कर सकते है .
Existing company alter करने के लिए पहले टैली प्राइम में कंपनी ओपन करे
और F3 बटन दबाने. या बटन बार में दिए गए F3: company आप्शन पर क्लिक करे .
अब Alter company पर क्लिक करे .यदि टैली प्राइम में एक से ज्यादा कंपनी ओपन होंगी तो यहाँ कंपनी की लिस्ट आयेंगी. जिसमे में सेलेक्ट करके कंपनी अल्टर कर सकते है.
संक्षिप्त में :
इस पोस्ट में हमे tally prime me company create karna seekha.प्राइम में कम्पनी बनाने के लिए कंपनी का नाम ,पत्ता ,संपर्क जानकारी इत्यादि दर्ज की जाती है इसके बाद कंपनी को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड सेट कर सकते है.इस पोस्ट से संबंधित को जानकारी या आपके सवाल हो तो कमेंट करके हमे संपर्क करे .
READ MORE :
Tally me deposit slip print kaise kare ?
Tally Prime क्या है ? टैली के नए सॉफ्टवेर टैली प्राइम के बारे में जाने