Happy independence day
सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए.स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर आज हम इस लेख को सभी पाठको को पढने का आग्रह करते है .
भारत देश में रहकर कोई भारत का गुणगान न करे तो उसे नादान ही कहना होंगा.संपन्नता से भरे इस भारत में जीना हमारा सौभाग्य है.आज भारत देश इतनी तरक्की कर रहा है जिसकी कल्पना भी किसी देश ने नहीं की होंगी.हम सभी जानते है भारत देश के वीरो ने आजादी के लिए कई बड़े संघर्ष किये है.इस बात को हम नकार नहीं सकते की आम आदमी इस सब संघर्षो को तब स्मरण करता है जब गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस नजदीक हो.`
क्या भारतीय होने के नाते क्या इतना ही पर्याप्त है?नहीं.तो हमे क्या करना चाहिये.हमे अपने दैनिक जीवन में थोड़ा जागरूक होंगा है.
हमे स्वच्छता का पालन करना होंगा.सड़क पर कचरा फेकने के से बेहतर है उसे कूड़ेदान में फेके.अपने घर में आस पास के परिसर में परिसर, रेलवे प्लेटफार्म पर और अन्य सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता का ख्याल रखे.हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदीजी में भी स्वच्छता अभियान को बढावा दिया है.
धरा के प्रति आभार व्यक्त करना : आपने ये लाइन तो जरुर सुनी होंगी मेरे देश की धरती सोना,उगले,उगले हीरे मोती.हमे इस बात के लिए आभारी होना चाहिए की भारत की धरती पर एक खुशहाल जिंदगी जी रहे है .जब तक हम आभारी नहीं होंगे तब तक हम अपने देश की सुंदरता को देख नहीं सकेंगे.
देश महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करना : हमारा देश में आजादी के लिए कई महापुरुषों ने संघर्ष किया है उसी का परिणाम है की आज हम आजादी की ज़िन्दगी जी रहे है. देश की आज़ादी में महात्मा गाँधी,भगतसिंह, चंदाराशेखर आज़ाद, राजगुरु,रानी लक्ष्मीबाई,मंगल पांडे,सुभाषचंद्र बोस और अन्य कई महान लोगो का समावेश है.इतिहास के पन्नो से जानकरी लेकर हमे इनके जीवन के बारे में पढ़ना चाहिए.
भारतीय होने के नाते हमे एक दुसरे की भावनाओ का आदर करना चाहिए.मन किसी के भी प्रति नफरत नहीं होनी चाहिए.
ये एक छोटी सी पोस्ट थी जो स्वतंत्रता दिवस विशेष पर साझा की गयी .इस लेख से सम्बंधित और भी मुद्दे आपके मन में हो तो कमेन्ट में मेंशन करे .इस लेख के लिए कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेन्ट के मेल करके संपर्क कर सकते है .
READ MORE :
.