Diwali kab aur kyo manai jati hai Diwali ke bare me jankari
दिवाली भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है.दीपावली का अर्थ हैं दीपो की कतार.इसे अधेरे पर रौशनी की जीत का त्यौहार माना जाता है हर साल दिवाली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है इस वर्ष दिवाली का दिन 24 अक्टूबर है.ये त्यौहार पांच दिनों तक मनाया जाता है.इस दिन भगवान श्री राम और माँ सीता 14 वर्षो के वनवास के बाद अपने घर लौटे थे.इसी ख़ुशी में अयोध्या वासियों ने पुरे नगर को दीप प्रज्वलित कर अपने नगर को रौशनी से चमका दिया.
दिवाली केवल भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में कई देशो में ख़ुशी और हर्षोल्लास से मनाया जाता है.ये हिन्दुओ का प्रमुख त्यौहार है.इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है.जो सच्चे श्रध्दा और ह्रदय से माँ लक्ष्मी की पूजा करते है उनके जीवन में धन की कमी नहीं होती.
दीपावली के बारे में :
ऐसा माना जाता है दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी घर में प्रवेश करती है.इसलिए दिवाली के कुश दिन पहले से ही लोग अपनों और कार्यालयों की सफाई करना प्रारंभ करते है.इस दिन भगवान श्री गणेश और माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
दिवाली खुशियों का त्यौहार है. इस दिन का हर कोई इंतजार करता है.लोग खरीदारों करते है बाजारों में रौनक आ जाती है.इस दिन स्वादिष्ट व्यंजन बनाना, मिठाइयाँ बाँटना,घरो के बाहर रंगोली बनाना,पटाके जलाना इस सब से इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है.
दिवाली क्यों मनाई जाती है
धार्मिक मान्यताओ के अनुसार कुश सत्य कहानियां है जिनके कारण दिवाली मनाई जाती है.भगवान श्रीराम 14 वर्षो के वनवास पूर्ण होने के बाद अयोध्या लौटे है उनके आगमन में अयोध्या वासियों ने दीप जलाये थे.और तब से प्रतिवर्ष दिवाली जिसे दीपोत्सव कहा जाता है बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान माँ लक्ष्मी जी ने अवतार लिया था .माँ लक्ष्मी दी को धन,वैभव और सम्रद्धि की देवी कहा जाता है.इस दिन माँ लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है.
इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध कर प्रजा को उनके अत्याचारों से मुक्त किया था.
सिख धर्म में जहाँगीर के किल्ले में में कैद छप्पन राजाओ के साथ गुरु हरगोबिन्द बाहर आये थे.इसी ख़ुशी में सिखों ने उनके आगमन में दीपक जलाये थे.
कुश अन्य कहानियां भी इस त्यौहार से जुडी है.लेकिन इन सब में एक समानता है.वो है बुराई पर अच्छाई की जीत. बुराई कितनी भी ताकत लगा ले अच्छाई के सामने नहीं टिक पाती.चलिए हम सब मिलकर इस विजय पर्व का त्यौहार मनाये.
दिवाली पर एक अपील हमारी और से : इसे जरुर पढ़े
दीपावली शांति,प्रेम और विनम्रता का त्यौहार है.लेकिन कुश लोग पटाको की अतिशबाजी में लोगो को नुकसान पहुचाते है.अपने पड़ोसियों के घर पटाके फेकना,अपने दोस्तों के ऊपर फेकना,कंपनी के निम्न ओहदे के लोगो वॉचमैन,हेल्पर जैसे लोगो पर पटाके फेकना इस तरह की कोई भी हरकत नहीं करनी चाहिए.इस तरह की मजाक से किसी की जिंदगी बर्बाद हो सकती है. भगवान श्री राम और श्री कृष्ण से हमे प्रेरणा लेना चाहिए इन्होने कभी किसी का उपहास नहीं उडाया और नहीं किसी निर्दोष को तकलीफ दी.
वैसे दिवाली के समय लौग अपने अपने घरो की सफाई तो करते है.लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण सफाई हमे करना जरुरी है वो है अपने मन की सफाई.अपके मन में हम कितनी सारी नकारात्मक विचार और धारणाये जमा करके रखते है.किसी के प्रति नफरत,किसी से नाराजगी.और ये सब हमारे दिमाग में रहती है तो हमे ही नुकसान करती है.इसलिए इस दिवाली अपने मन को पवित्र करे.
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें.
Read more :
Golden Rules of Accounting in Hindi
Mahadev status 2 line ,Mahadev shayari in hindi
टैली क्या है ? टैली में कंपनी कैसे बनाते है ?