आज हमारे सामने सोशल मीडिया के उपयोग करने के इतने विकल्प है की हम अपनी इच्छानुसार किसी भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसपर अकाउंट बनाकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.जैसे Facebook , instagram , whatsapp, twitter इत्यादि .ऐसी कई एप्प को भारतीय यूजर बखूबी उपयोग कर रहे है. लेकिन हमे ये भी समझना है की किन एप्प पर हमारा समय बर्बाद हो रहा है या कुश फायदा हो रहा है.हमे ऐसे एप्प का उपयोग करना चाहिए जिन्हें हमे फायदा मिले.हमारा ज्ञान भी बड़े.

Telegrsm kya hai ? Telegram ke bare me jankari hindi me
अब में आपको एक ऐसी एप्प का उपयोग करने का सुझाव दूंगा जिसके उपयोग से आपको जरुर फायदा होंगा. इस एप्प का नाम है टेलीग्राम . नाम आपने पहले सुना हि होंगा.और करोड़ो लोग इसका उपयोग भी करते है.इस पोस्ट में हम जानेंगे Telegram kya hai ? ,telegram ka upyog kaise kare? Telegram kis desh ka hai ?
सबके मन में ये के सवाल रहता है की टेलीग्राम किस देश का है तो इस बारे में जान ले कि टेलीग्राम एक रशियन कंपनी है जिसकी शुरुआत दो रशियन भाइयो निकलोई और पावेल ने की हैं. वर्त्तमान में इसका कार्यालय दुबई में हैं.
टेलीग्राम क्या है What is telegram in hindi ? Features of telegram in hindi
- टेलीग्राम एक मेसेजिंग एप्प है जिसमें टेक्स मेसेज , फोटो ,विडियो, document , लोकेशन , कांटेक्ट आसानी से किसी भी टेलीग्राम यूजर को भेज सकते है इससे ऑडियो और विडियो कॉल भी कर सकते है.
- ये एक क्लाउड पर आधारित है जिसका अर्थ है आपका डेटा टेलीग्राम के सर्वर में स्टोर रहेंगा.आप कही से भी अपने अकाउंट को access कर सकते है.
- टेलेग्राम ios के लिए 14 अगस्त 2013 में और एंड्राइड के लिए 20 अक्टूबर 2013 में लांच किया गया
- टेलीग्राम जब भारत में प्रचलित होने लगा तब ये सन्देश फेला दिया गया की टेलीग्राम एक भारतीय एप्प है.लेकिन ये सच नहीं है. टेलीग्राम विदेशी एप्प है.
- टेलीग्राम से 1 gb से भी ज्यादा फाइल भेज सकते है.
- इस एप्प में ग्रुप बनाकर 200000 मेम्बर्स जोड़ सकते है.
- टेलीग्राम में डार्क मोड में भी उपयोग कर सकते है.
- एक के ज्यादा अकाउंट बनाये जा सकते है.
- इस एप्प से सीक्रेट मेसेज भेज सकते है सीक्रेट मेसेज में एक अवधि तय कर सकते है जिससे मेसेज चैट में मेसेज उतने ही समय तक रहता है.
- भेजे गए सन्देश को एडिट कर सकते है.
- टेलीग्राम में जब जब प्रोफाइल पिक्चर चेंज करते है हमारे पास पहले के प्रोफाइल पिक्चर भी सेव रहते है.इससे हम कभी ओल्ड फोटो को भी set as main पर क्लिक करके प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते है.
ऊपर दी गयी जानकरी में हमने टेलीग्राम के फीचर्स और और उसके फायदे के बारे में जनाना.अब टेलीग्राम डाउनलोड करने के बारे में जानेंगे.
टेलीग्राम कैसे डाउनलोड करे ?
- टेलीग्राम डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करे.
- प्ले स्टोर में टेलीग्राम सर्च करे.
- सर्च रिजल्ट में टेलीग्राम एप्प डिस्प्ले होंगी. अब उसे इनस्टॉल कर ले.
- इनस्टॉल हो जाने के बाद टेलीग्राम ओपन करे.
- अब स्टार्ट मेसेजिंग कर क्लिक करे .
टेलीग्राम इनस्टॉल हो जाने के बाद अपना अकाउंट बनाये.अकाउंट बनाने के लिए गए निर्देशों का पालन करे.
- टेलीग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने देश का चयन करे.
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले जिसे आप अपना टेलीग्राम अकाउंट रजिस्टर करना चाहते है.
- रजिस्टर करने के लिए आपके मोबाइल में टेलीग्राम की और से एक varification code आयेंगा.उसे सबमिट करे.
- अकाउंट वेरीफाय हो जाने के बाद अपना नाम डाले. और फायनली अब टेलीग्राम का उपयोग कर सकते है.
टेलीग्राम का उपयोग : Use and benefits of Telegram
टेलीग्राम एक MESSANGING एप्प के साथ साथ आपको ज्ञान को बढाने में भी उप्प्योगी साबित होंगी.
दिनों दिन टेलीग्राम के यूजर बढते जा रहे है. इससे हम समझ सकते है भविष्य में टेलीग्राम Knowledge sharing platform बन जायेंगा .
टेलीग्राम पर कई सारे चेनल है.जिसमे प्राइवेट और पब्लिक दो प्रकार के चेनल है.प्राइवेट चेनल में यूजर इनविटेशन लिंक के मध्यम से जुड़ सकते है और पब्लिक चेनल सर्च करके भी ज्वाइन कर सकते है जिन्हें हम सर्च बॉक्स में type करके पता कर सकते है.ऑडियो बुक्स ,पीडीएफ बुक ,सामान्य ज्ञान,कोम्पितितिवे एग्जाम, एजुकेशन से जुड़े चेनल भी टेलीग्राम पर उपलब्ध है. इसके साथ ही शायरी, सुविचार,मूवीज के चेनल भी टेलीग्राम पर उपलब्ध है.
टेलीग्राम का उपयोग YOUTUBE चेनल पर पर यूजर बढाने के लिए भी सकते है. इसके लिए टेलीग्राम पर चेंनल बनाये और अपने youtube विडियो का लिंक उसपर शेयर करे.
यदि आपका कोई टेलीग्राम चेंनल और और उसपर सब्सक्राइबर बहुत ज्यादा है तो आप अपने चेनल से कमाई भी कर सकते है.किसी. किसी प्रोडक्ट का लिक शेयर करके ,कोई कोर्स या पीडीऍफ़ बुक बेचकर जो आपके द्वारा बनायीं गयी हो.
टेलीग्राम सेटिंग :
टेलीग्राम सेटिंग में कुश ऐसे बेस्ट आप्शन है जिनके बारे में हमे जरुर जानना चाहिए.
Chat Setting : चैट सेटिंग में मेसेज टेक्स साइज़ को छोटा- बड़ा कर सकते है
- Changing chat background: इस सेटिंग में कई सारे wallpaper दिए गए है जिसे हमे बैकग्राउंड के लिये सेट कर सकते है chat background में set as colour का भी आप्शन मिलता है जिससे किसी भीं कलर का बैकग्राउंड सेट कर सकते है. इतना नहीं यहाँ पर सेलेक्ट फ्रॉम गल्लारी पर जाकर हम हम अपनी मोबाइल गल्लाय्र से भी बैकग्राउंड के लिए photo ले सकते है.\
- कलर theme : यहाँ छः प्रकार की कलर theme दी गयी है.जिनमे से किसी एक को सलेक्ट कर सक्तेब है .
- Message corner : मेसेज कार्नर को हमे कम-ज्यदा करते है कार्नर को squre या राउंड कार्नर सेट कर सकते है.
- Save message: टेलीग्राम में किसी भीं मेसेज को टेलीग्राम में ही सेव कर सकते है मेसेज सेव करने के लिए सेलेक्ट करके फॉरवर्ड चिन्ह पर क्लिक करे SAVED MESSAGE में फॉरवर्ड कर दे.
- Telegram folder : टेलीग्राम में हम फ़ोल्डर्स भी बना सकते है चैट में हमे सभी चैट एक साथ दीखते है. इन्हेंहम अपनी सुविधानुसार चैट को भी अलग फोल्डर बनाकर विभाजित कर सकते है जैसे फॅमिली मेसेज के लिए अलग फोल्डर, फ्रेंड्स के लिए फोल्डर, अपनी कंपनी स्टाफ का फोल्डर और किसी अन्य श्रेणी का फोल्डर.फोल्डर बनाकर हम सामान्य और जरुरी चैट को अलग कर सकते है जिससे हमे समय कम होने पर ये तय कर सकते है की किन फ़ोल्डर्स के चैट को पहले देखना है
टेलीग्राम की के नए अपडेट में अब वौइस् मीटिंग का भी फीचर उपलब्ध है ये ज़ूम मीटिंग की तरह ही है.
नए अपडेट में आप किसी पोस्ट पर कमेंट भी कर सकते है whatsapp में जैसे किसी मेसेज को सेलेक्ट करके रिप्लाई किया जाता है टेलीग्राम में भी ऐसा कर सकते है टेलीग्राम में मेसेज के निचे कमेंट भी कर सकते है यहाँ कमेंट सेक्शन अलग से ओपन होता है जिससे चैट में कमेंट मिक्सनहीं होती .
इस पोस्ट में हमने जाना की Telegram kya hai , telegram kaise upyog karte, telegram ke fayde kya hai ,telegram par account kaise banaye ?
इन सब Telegram features से हम ये समझ चुके है की टेलीग्राम हमारे लिए कितना फायदेमंद है.इस पोस्ट में हमने टेलीग्राम के बारे के ऐसे कई फीचर्स का वर्णन किया जिन्हें नए यूजर को समझने में कई दिन लग जाते है.अगर आपको ये इस पोस्ट में कुश उपयोगी जानकारी मिली हो तो इसे शेयर जरुर करे जिसने इन फीचर्स को और की कई यूजर समझ पाएंगे.
Telegram kya hai इस लेख से किसी प्रकार के सुधार की आवश्यकता तो हमे कमेंट या मेल करके बताये .अगर इस लेख में आपको उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई तो इसे दुसरो के साथ शेयर जरुर करे .
Read more useful articles :
Tally me sale bill kaise banaye ?
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के आसान तरीके
जीमेल पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे ? change gmail password
Email kya hai ? Email ke fayde aur nuksan