Tally whatspp TDL : इस लेख में टैली के डॉक्यूमेंट या किसी भी रिपोर्ट को whatsaap के जरिये भेजने का बहुत ही आसान तरीका बताया गया है .वैसे वर्तमान में बहुत से Tally Developers ने whatsapp integrated TDL बनाकर इस काम को और भी आसान बना दिया है जिसके जरिये tally to whatsapp डायरेक्ट किसी लेजर , रिपोर्ट या वाउचर भेजा जा सकता है .लेकिन वो फ्री TLD नहीं है . Tally Advice द्वारा आपको एक TLD दिया जायेंगा जिससे आप उपयोगी वेबसाइट्स को टैली से ही ओपन कर पायेगे.
Tally se whatsaap kaise bheje
टैली के किसी भी document को whatsapp या gmail के जरिये भेजने के लिए उसे किसी दुसरे फॉर्मेट में परिवर्तित किया जाता है जैसे पीडीऍफ़ , microsoft excel इत्यादि .एक्सपोर्ट करने से अपने सिस्टम के किसी एक ड्राइव में एक एक्सपोर्ट नाम से फोल्डर बना दे और टैली में एक्सपोर्ट करते समय उस लोकेशन को दर्ज कर दे .आप दी गयी डिफ़ॉल्ट लोकेशन पर भी एक्सपोर्ट कर सकते है
टैली से एक्सपोर्ट कैसे किया जाता है इसके बारें में जानने के लिए निचे दी गयी लिंक कर क्लिक करे
एक्सपोर्ट हो जाने के बाद whatsapp भेजने के लिए अपने सिस्टम पर whatsaapp web ओपन करे
यदि आप इस whatsapp TDL को अपने सॉफ्टवेर में add कर लेने हो आपको बार बार google से gmail और whatsaap web ओपन करने की जरुरत नहीं पड़ेंगी आप tally से ही इन्हें ओपन कर सकते है .
अपने मोबाइल के whatsaap से QR code स्कैन करे
स्कैन हो जाने के बाद आपका whatsapp आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन जो जायेंगा
अब जिसे भेजना हो उस नाम search करे .
अब टैली डॉक्यूमेंट भेजने के लिए डॉक्यूमेंट पर क्लिक करे
जिस फोल्डर में टैली से एक्सपोर्ट किया गया था
उसे ओपन करके एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करके भेज दे
***************
Tally Advice द्वारा दिए जाने वाले TDL को कैसे प्राप्त करे
इसके लिए आप tallyadvice@gmail.com पर हमे mail करे .
आपके ईमेल आय डी पर TDL फाइल भेज दी जायेंगी
tally me TLD file kaise add kare ?
TDL फाइल को टैली में कैसे add करे .
TDL फाइल को टैली में जोड़ने के लिए gateway of tally पर F12 दबाए
Configuration मेनू से producT & features पर क्लिक करे
Products & Features तक जाने का एक आसान तरीका है
Gateway of tally पर Ctrl+ Alt +T दबाए
अब F4 दबाये
आपके सामने के TDL Configuration का एक window ओपन हुआ होंगा
Load TLD files on Startup option को yes करे
List of TDL files to Preload on Startup :यहाँ कर tdl file को लोकेशन दर्ज करे
tdl file की लोकेशन कैसे दर्ज करे ?
File के नाम कर राईट क्लिक करे
अब प्रॉपर्टीज पर क्लिक करे
प्रॉपर्टीज में लोकेशन में दी गयी एड्रेस को कॉपी कर ले ( Ctrl+C )
और उसे टैली में पेस्ट करे दे ( Ctrl+ Alt + V)
एड्रेस के बाद स्लेश लगारकर file का नाम लिक्जे
अंत में .txt जोड़ दे
C:\Program Files\Tally\Tally.ERP9\easyway.txt
लोकेशन जुड़ जाने के बाद एंटर करते हुए मान्य कर ले
अब gateway of Tally पर देखे
Easyway नाम से एक मेनू दिखाई देंगा
उसपर क्लिक करे
अब Display List में से selected Websites पर क्लिक करे
अब आपके सामने कुश वेबसाइट के नाम आयेंगे
whatsapp ओपन करने के लिए whatsaap पर क्लिक
इसी तरह जिस वेबसाइट पर जाना उस उस नाम कर क्लिक करे
Tally whatsapp tdl पर अपने विचार हमे कमेंट करके जरुर बताये .
read more :
Email kya hai ? Email ke fayde aur nuksan