Tally Prime kya hai ? tally prime in hindi .दोस्तों क्या आप जानते है की Tallysolutions Company द्वारा टैली का ही एक नया सॉफ्टवेर रिलीज़ किया गया गया है जिसका नाम है टैली प्राइम . इस पोस्ट में हम टैली प्राइम के बारे में जानेंगे.Tally prime 09 November 2020 को रिलीज़ हो चूका है.बहुत से लोगो को टैली प्राइम जुड़े कुश सवाल होंगे जिनके जवाब इस पोस्ट में जरुर मिलेंगे.
Tally prime kya hai ? Tally prime in Hindi
टैली प्राइम रिलीज़ होते ही टैली का structure ही बदल चूका है . टैली प्राइम में टैली के उपयोग को और भी आसान बना दिया गया है .जिससे यूजर को कोई भी रिपोर्ट्स देखने में आसानी होंगी और रिलेटेड रिपोर्ट्स एक ही जगह पर generate कर सकते है.
Tally View :टैली प्राइम में स्क्रीन व्यू में भी बदलाव आया है. Tally erp9 में yellow और green कलर में स्क्रीन डिस्प्ले होती है और टैली प्राइम में white और blue कलर डिस्प्ले होता है.इसी तरह वाउचर क्रिएशन स्क्रीन में भी कलर में बदलाव किया गया है.
Tally to tally prime : Difference between Tally ERP9 and Tally Prime
create/alter master :
Tally me create और alter करने का तरीका अब पूरी तरह से बदल चूका है.Tally ERP9 account infoऔर inventory info नाम से दो menu दिए गए थे जिनका उपयोग Create , Desplay और Alter के लिए किया जाता है लेकिन अब टैली प्राइम में ये दोनों मेनू नहीं है टैली प्राइम में create और alter आप्शन को मैंन मेनू बनाया गया है और under में मास्टर लिस्ट दी गया गई है. कुश भी create करने के लिए अब create पर क्लिक करे और अब जो create करना है उसे सेलेक्ट करे.टैली prime List of ledgers के top में भी Create का आप्शन दिया गया है .इसी तरह वाउचर एंट्री करते समय भी ledger लिस्ट के top पर create आप्शन दिया गया है .
Easy to generate all reports in tally ( Go to feature in Tally new update )
टैली प्राइम में सबसे बड़ा अपडेट Go to feature का है.टैली प्राइम में GO TO shortcut से रिपोर्ट्स को आसानी से generate कर सकते है.अब टैली में रिपोर्ट्स ढूँढने की आवशकता नहीं नहीं पड़ेंगी .Go to से हम किसी की भी रिपोर्ट को डायरेक्ट एक्सेस कर सकते है .
- Go to menu से वाउचर और मास्टर को create और alter कर सकते है.
- Go to के लिए shortcut key Alt + G का प्रयोग किया जाता है .
- Expand all /Collapse all : expand all से केटेगरी wise reports डिस्प्ले होंगी .Tally erp9 में नए यूजर को इस रिपोर्ट्स को एक्सपीरियंस करने में practically इनका उपयोग करने में समय लगता है. क्योकि पहले अलग अलग menu में इन reports के होने में सबको रिपोर्टर्स में बारे में जानकारी नही होती थी.टैली प्राइम में go to option से इन reports को आसानी से generate कर सकते है.
- Changes in setting : tally erp9 कॉन्फ़िगरेशन में कई सारे आप्शन आते है टैली prime में सभी सेटिंग आप्शन को नहीं दिखाया गया है. टैली प्राइम में अन्य सेटिंग्स के लिए show more configurations आप्शन दिया गया है.
Charts of accounts in Tally prime :
Tally prime में gateway of टैली में master menu में Chart of accounts menu दिया गया है Tally erp9 में ये menu List of accounts नाम से डिस्प्ले menu के अंतर्गत आता है. इस मेनू को भी टैली prime में एडवांस तरीके से दर्शाया गया है
Tally prime के बारे में कुश जरूरी बाते :
- जो पहले से ही टैली सॉफ्टवेर का उपयोग कर रहे है उन्हें टैली प्राइम खरीदने की आवशकता नही है.उन्हें टैली प्राइम डाउनलोड करने इनस्टॉल करना है .
- टैली प्राइम में work करने के लिए कंपनी आप्शन पर क्लिक करे या F:3 बटन प्रेस करे और कंपनी कम्पनी ओपन करे.कंपनी ओपन होने से पहले माइग्रेट होंगी Company Migrate से पहले बैकअप काआप्शन डिस्प्ले होंगा.पहले बैकअप लेना सही है और यदि बैकअप पहले से लिया गया हो तो migrate पर क्लिक करे.
- टैली प्राइम वो सभी रिपोर्ट्स प्राप्त की जा सकती है जो Tally ERP9 है.वो रिपोर्ट्स generate करने का तरीका भिन्न और सरल है .
Tally prime download :
दी गयी लिंक पर जाकर टैली प्राइम सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते है .डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करके फ्री में Education mode में प्रैक्टिस कर सकते है.
इस पोस्ट में हमने टैली के नए सॉफ्टवेर टैली प्राइम के बारे में जाना.Tally prime kya hai ? टैली प्राइम का उपयोग कैसे करते है ? टैली प्राइम में कंपनी कैसे ओपन करे.इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुखाव हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताये.
Read more useful articles :
Email kya hai ? Email ke fayde aur nuksan