आज इन्टरनेट पर करोड़ो लोग कई घंटे अपना समय सोशल मिडिया पर बिताते है.इनमे से कुश लोग होते है जो अपना समय कुश काम के सिलसिले में व्यतीत करते है.add Campaign चलाना, प्रोडक्ट मर्केकिंग करना , कोई कौर्स बेचना इत्यादि .पर बहुत से लोग केवल टाइम पास और मजे के लिए उपयोग करते है.समय बिताना ही है तो क्या कुश अच्छे प्लेटफार्म पर बिताया जाये. जिससे हम कुश अच्छा सीख सके. कुश नए विषयो के बारे में जान सके.

आज में बात करनेवाल हूँ एक ऐसी वेबसाइट की जिसमे आपको कुश नया सीखने को मिलेंगा और आपका नालेज भी बढेंगा .इस वेबसाइट पर आप प्रश्न पूछकर भी अपने सवालों के जवाब पा सकते है इस वेबसाइट का नाम है क्वोरा.
What is Quora in Hindi?
अगर आप क्वोरा के बारे में जानने के उत्सुक है तो ये जानकारी आपके लिए है.यहाँ हम सीखेंगे Quora kya hai ?Quora kaise chalate hai ? quora ka upyog kaise kare ? क्वोरा एक QUESTION – ANSWER वेबसाइट है .जिमसे लोग अपना अकाउंट बनाकर सवाल पूछ सकते है ,सवालों के जवाब दे सकते है.किसी भी लेखक को फॉलो कर सकते है. अपने फालोवर्स बना सकते है.क्वोरा एक ऐसी वेबसाइट है जिसपर राजीनीतिक,सामाजिक,तकनीकी,आध्यात्मिक,स्वस्थ्य और कई अन्य विषयो पर जानकारी प्राप्त होती है.क्वोरा जानकारी google सर्च में भी आती है यदि कोई इन्टरनेट यूजर ब्राउज़र में कुश सर्च कर रहा हो और वो क्वोरा पर उपलब्ध हो सर्च रिजल्ट में क्वोरा में दी गयी जानकारी का लिंक मिलता है.
how to use quora in hindi ?क्वोरा का उपयोग कैसे करे .
इस पोस्ट में हम जानेंगे क्वोरा का उपयोग कैसे करते है.क्वोरा हिंदी,इंग्लिश,गुजराती,मराठी,स्पेनिश और अन्य कई भाषाओ में उपयोग किया सा सकता है. हिंदी/अंग्रेजी में उपयोग करने के लिए दी गयी लिंक पर क्लिक करे .
इन लिंक को अपने वेब ब्राउज़र में ओपन कर सकते है .मोबाइल और लैपटॉप दोनों में ओपन कर सकते है .मोबाइल में उपयोग करके लिए प्ले स्टोर से Quora App डाउनलोड करे.लिंक ओपन करने के बाद अब क्वोरा पर साइन अप करना है. क्वोरा पर खाता बनाना आसान है.
Quora par accont kaise banaye ?

आप ईमेल आयडी या फेसबुक अकाउंट से भी क्वोरा से जुड़ सकते है .
आप ईमेल के माध्यम से भी साइन अप कर सकते
साइन अप करने के लिए अपना नाम डाले ,ईमेल आय डी और पासवर्ड डाले
अब मैं रोबोट नहीं हूँ इस सन्देश के साथ दिए गए बॉक्स पर क्लिक करे. औ अंत में साइन अप पर क्लिक करे.
क्वोरा की और से दर्ज की गयी मेल आय डी पर एक एक्टिवेशन लिकं मिलेंगा उसपर क्लीक करने अपने अकाउंट को एक्टिव करे.
तो इस तरह से कोई भो व्यक्ति क्वोरा से जुड़ सकता है.
खाता बनाने के बाद जिन विषयो में रूचि है उन्हें फॉलो करे. और कुश लेखको को फालो करे जिससे आपकी फीड पर उन लेखको और विषयो के कंटेंट मिलेंगे.
क्वोरा के कुश सामान्य फीचर है जो अन्य सोशल मीडिया की तरह ही है.
- जैसे फेसबुक पर लाइक ,यूतुब पर लाइक और डिसलाइक आप्शन आते है क्वोरा में उपवोट और डाउनवोट होते है.
- क्वोरा में किसी सवाल का आप बाद में जवाब देना चाहते है उसे सेव कर सजते है
- क्वोरा में जवाब को बुकमार्क भी कर सकते है
- किसी सवाल का जवाब देने के लिए यदि आपके पास समय न हो तो उसे उस सवाल को ड्राफ्ट में सेव करके बाद में कभी भी जवाब दे सकते है.
- क्वोरा पर किसी अन्य क्वोरा यूजर को मेसेज भी भेज सकते है.और मेसेज प्राप्त कर सकते है.
- क्वोरा किसी किसी टॉपिक को सर्च करने उस टॉपिक से जुड़े प्रश्न उत्तर देख सकते है.
- क्वोरा पर हम अपने कंटेंट को ग्राफ के माध्यम से देख सकते है .
- क्वोरा पर आप थीम भी चेंज कर सकते है.जैसे लाइट डार्क या ऑटो मोड़.

- इस फीचर को आसानी से समझने के लिए एक इमेज दी गयी है

इस लेख के साथ क्या आप टेलीग्राम के बारे में जानना चाहेंगे : टेलीग्राम के बारे में जानकारी
Quora पर प्रश्न कैसे पूछे?
प्रश्न पूछने के लिए Add Question ( सवाल जोड़े ) बॉक्स पर क्लिक करे ?
अपना सवाल लिखे.सवाल जोड़ने के लिए क्या,कैसे क्यों जैसे शब्दों का प्रयोग करे.
यदि आप अपनी पहचान छुपाना चाहते है तो सवाल को बिना बताये भी पूछ सकते है .बिना नाम बताये गए सवाल पूछने पर उन सवाल की लिंक आप copy कर सकते है या लिंक मेल द्वारा भी प्राप्त कर सकते है .
क्वोरा पर आपके द्वारा पूछे गए सवाल को कोई जवाब देता है तो आपको उसका नोटिफिकेशन प्राप्त होंगा .उसी प्रकार जब कोई आपसे सवाल के जवाब के लिए अनुरोध करेंगा तो उसका भी आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होंगा.
क्वोरा से पैसे कैसे कमाये ?
ये बात तो सामान्य है जहाँ भीड़ होती वही से ज्यादा व्यापर किया जा सकता है.क्वोरा पर भी उपयोग कर्ता होने से आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है.इसके लिए अपने topic से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देकर अपने प्रोडक्ट का विवरण भी दे सकते है. जैसें आप बुक बेचना चाहते है उस बुक का रिव्यु देकर उसके बारे में बता सकते है .
अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसका लिंक अपने उत्तर के साथ शेयर कर सकते है. इससे क्वोरा पर आने वाले यूजर आपकी लिंक से विजिट पर करेंगे.
अकाउंट हटाने का अनुरोध सही तरीके से सबमिट कर दिया गया है .
क्वोरा से अकाउंट कैसे हटाये :
इस पोस्ट में हमने क्वोरा पर साइन अप करने और क्वोरा का इस्तेमाल करने के बारे में सीखा.भविष्य में यदि हम किसी कारण से अपने अकाउंट को क्वोरा से हटाना चाहते है तो इस बारे निचे जानकारी दी गयी है जिससे हम क्वोरा के अपना अकाउंट हटा सकते है.
- अकाउंट हटाने के लिए अपनी प्रोफाइल में जाये
- अब सेटिंग ( setting ) में जाये.
- सेटिंग में गोपनीयता ( Privacy ) पर क्लीक करे.
- अब यहाँ सबसे निचे एक आप्शन है अकाउंट हटाये उसपर क्लिक करे .अब इस प्रकार की ग्रीन मेसेज मिलेंगा काउंट हटाने का अनुरोध सही तरीके से सबमिट कर दिया गया है .
निष्कर्ष :
इस पोस्ट में हमने जाना की quora kya hai क्वोरा का उपयोग कैसे करते है.किस तरह से क्वोरा पर अकाउंट बना सकते है ? अगर आपको इस पोस्ट में दी जानकरी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.इस लेख में किसी सुधार या सम्बंधित किसी सुधार के बारे में जानकारी देंगे के लिए हमे कमेंट या मेल कर सकते है .हमारा मेल आय डी है tallyadvice@gmail.comD
Read more useful Articles :
Email kya hai ? Email ke fayde aur nuksan
Tally me sale bill kaise banaye ?
Mahadev status 2 line ,Mahadev shayari in hindi
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के आसान तरीके