Tally prime me multiple ledger create kaise kare? .टैली प्राइम में टैली erp9 की अपेक्षा लैजर बनाना थोड़ा सा अलग है. और बहुत आसन है.इस पोस्ट में हम टैली प्राइम में लैजर कैसे बनाते है इस बारे में जानेंगे टैली प्राइम में कोई भी मास्टर क्रिएट करने के लिए gateway of Tally पर Create का आप्शन दिया गया है.
अगर आप TALLY ERP 9 में लैजर बनाना जानते है तो आपको ये पोस्ट बहुत आसानी से समझ आ जाएँगी.और यदि आप tally erp 9 में लैजर बनाना नहीं जानते तो पहले इस पोस्ट जो जरुर पढ़े. टैली में लैजर कैसे बनाते है ?
How to create single ledger in tally prime ?
Gateway of tally से create पर क्लिक करे .अब Ledger creation Screen display होंगी जहाँ लैजर बनाने के लिए जानकारी दर्ज करनी है.
टैली प्राइम में कंपनी कैसे बनाये
- Name में खाते का नाम दर्ज करे.
- Alias में खाते को कोई वैकल्पिक नाम दे सकते है.या इसे खाली छोड़ दे
- Under में खाते के लिए एक सही ग्रुप चयन करे. ( लैजर sundry debtors / sundry creditors ) के अंडर में हो तो ऊपर दी गयी इमेज के अनुसार लैजर बनाये .)
- सेव करने के लिए Ctrl+A प्रेस करे.
टैली prime में ledger creation screen में एक नया shortcut दिया गया है . Control + I: more details. More details में लैजर बनाने से जुडी अन्य जानकारी दे सकते है .जैसे बिल वाइज डिटेल, कास्ट सेंटर को यहाँ से अप्लाई कर सकते है.
लैजर कॉन्फ़िगरेशन के लिए F12:Configure पर क्लिक करके अन्य सेटिंग को इनेबल कर सकते है
टैली के कार्य करते समय जहाँ हमे नया लैजर बनाने की आवश्यकता पड़ती है टैली प्राइम में वही create का आप्शन दिया गया गया है .जैसे किसी भी वाउचर एंट्री में हमे लिस्ट ऑफ़ लैजर अकाउंट में से किसी लैजर को सेलेक्ट करना होता है और यदि लिस्ट में वो लैजर नहीं है तो create पर क्लिक करके लैजर बनाया जा सकता है
How to create multiple ledger in tally prime ?
Tally prime में multiple ledger कैसे बनाये.यदि हमे एक समय पर अनेक अकाउंट बनाने हो तो हम इसे आसान तरीके से कर सकते है .इसके लिए दी गयी स्टेप्स को जाने.
- Gateway of Tally पर Charts of Accounts पर क्लिक करे.
- Account master में से लैजर में जाये
- अब Alt + H बटन दबाये
- Multi create पर इंटर करे
- Multi Ledger creation में पहला आप्शन Under group: यदि बनाये जानेवाले लैजर एक हि ग्रुप के है तो यहाँ ग्रुप नाम सेलेक्ट करे .जैसे सभी indirect expenses के लैजर हो तो यहाँ indirect expenses ग्रुप सेलेक्ट करे.और बनाये जानेवाले लैजर भिन्न भिन्न ग्रुप से हो तो Under group में आलआइटम्स सेलेक्ट करे.
- name of ledger में लैजर का नाम type करे. पहले यदि ग्रुप सेलेक्ट किया गया हो तो under में ग्रुप सेलेक्ट हो जायेंगा और आल आइटम्स सेलेक्ट किया गया हो तो लैजर के लिए ग्रुप नाम सेलेक्ट करे.
- Opening balance: लैजर का पुराना बैलेंस हो तो ओपनिंग बैलेंस में दे सकते है. यदि किसी किसी भी लैजर का ओपनिग बैलेंस नहीं है तो बेहतर होंगा की ओपनिग बैलेंस वाले कॉलम को ही डिसेबल दिया जाये इसके लिए F12 बटन दबाये और Skip the opening balance column को yes करे.
- Single ledger बनाते समय और भी कई आप्शन आते वो सब यहाँ Ctrl + I बटन से ओपन कर सकते है.more details में पार्टी एड्रेस,कांटेक्ट, GST details,और general details add कर सकते है .
टैली प्राइम टैली सोलुशंस कंपनी द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेर है .टैली ERP9 की अपेक्षा टैली प्राइम के फंक्शन अलग होने के कारण ये पोस्ट प्रकशित की गयी है .जिसमे टैली प्राइम में लैजर और Multiple ledgers create kaise kare इस बारे में जानकारी दी गयी है .इस पोस्ट में पहले single ledger बनाने के बारे में डिटेल्स में जानकारी दी गयी है.और उसके बाद Multiple ledgers के बारे में . इस पोस्ट से संबधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे .
Read more :
Tally me purchase entry kaise kare detail me seekhe
Tally Prime क्या है ? टैली के नए सॉफ्टवेर टैली प्राइम के बारे में जाने