Feature of Tally prime :अब तक हमने टैली प्राइम का उपयोग किया है.और अब टैली प्राइम कर कार्य करना है.बहुत से टैली यूजर अभी भी टैली ईआरपी9 का ही उपयोग कर रहे है.उन्हें भी टैली प्राइम के नए फीचर को जानना चाहिये.अगर आपने अभी तक टैली प्राइम का उपयोग नहीं किया है और टैली प्राइम के फीचर के बारे में जानना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है.टैली प्राइम नए लुक से साथ यूजर को कार्य में सरलता प्रदान करने वाला सॉफ्टवेर है.इसमें कुश ऐसे फीचर है जो हमें टैली ईआरपी9 में कभी नहीं मिले.
Feature of Tally prime in Hindi
Access Computer & External drive From Tally Prime : टैली प्राइम में यह सबसे बड़ा लाभ है की टैली प्राइम से अपने ड्राइव के फ़ोल्डर्स को डायरेक्ट access कर सकते है .यहाँ हमे लोकेशन बिना copy किये टैली में कम्पनी ओपन कर सकते है उदाहरन के लिए यदि आपको टैली प्राइम में कम्पनी ओपन करना है जो default directory पर नहीं है.तो आपको सेलेक्ट फ्रॉम ड्राइव पर जाना है.यहाँ से ड्राइव ओपन करे जिस फोल्डर में कंपनी का डेटा है वो फोल्डर सेलेक्ट करे.Tally erp 9 में हमे लोकेशन को copy करके डालना पड़ता था. अब टैली प्राइम में इस समस्या का भी निवारण हो गया है. मेरे अनुसार टैली प्राइम में ये बड़ा बदलाव है.
Go to option : टैली प्राइम में Go to नाम से कोई आप्शन नहीं था ये टैली प्राइम का नया फीचर है इस आप्शन से हम कोई भी रिपोर्ट देख सकते है Go to में रिपोर्ट को उनकी श्रेणी के अनुसार वर्गीकृत किया है.जिससे एक श्रेणी की सभी रिपोर्ट एक जगह पर ही मिल जाये.जैसे ledger reports, Financial reports,regsisters,GST Reports, etc.
Tally Prime क्या है ? टैली के नए सॉफ्टवेर टैली प्राइम के बारे में जाने
Work with mouse : टैली प्राइम में mouse का भी उपयोग कर सकते है.टैली प्राइम में mouse से ही कर्सर को स्क्रॉल कर सकते है.
Multi Tasking : टैली प्राइम में एक ही समय में एक से ज्यादा टास्क कर सकते है . जैसे आप कोई वाउचर एंट्री कर करते है और उसी समय किसी ledger रिपोर्ट को देखना चाहते है तो Alt + G बटन से ledger रिपोर्ट ओपन कर सकते है .और बाद में Esc बटन से वापस उसी वाउचर एंट्री पर आ सकते है.करंट स्क्रीन को Escape किये बिना new वाउचर भी create कर सकते है .
Easy Reporting : टैली प्राइम में एक ही जगह पर सभी सभी रिपोर्ट्स को आसानी से देख सकते है. जैसे हम लैजर रिपोर्ट ओपन करते है वही पर ledger से जुडी अन्य रिपोर्ट भी देख सकते है इसके लिए टैली में change View आप्शन दिया गया है जिसे Ctrl+H shortcut से व्यू कर सकते है.
यूजर फ्रेंडली : टैली प्राइम एक यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेर है.जिसे टैली यूजर आसानी से ऑपरेट कर सकते है.टैली ईआरपी9 की अपेक्षा प्राइम में जो नए फीचर और shortcut दिए गए है.उससे हम कम समय में किसी भी टास्क को पूरा कर सकते है.
इस पोस्ट में हमने Features of Tally Prime टैली प्राइम के नए फीचर को जाना. इस फीचर को जानकर हम एकाउंटिंग टैली में और भी आसान तरीके से कर सकते है .किसी भी व्यापार में एकाउंटिंग व्यापार की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण होता है.और कंपनी की स्थिति को समझने के लिए सही रिपोर्ट्स प्राप्त होना भी आबश्यक है. टैली प्राइम रिपोर्ट्स से जुडी लगभग सभी जरुरतो को पूर्ण करता है.
READ MORE :
Mahadev status 2 line ,Mahadev shayari in hindi
टैली प्राइम में कंपनी कैसे बनाये
How to create stock item,stock groups and units of measures in tally